पवन सिंह और रानी चटर्जी की जोड़ी मचाएगी धमाल, 'आ जईहा 5 के' के बाद अब कहेंगे 'सेम 2 सेम'

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह अपने म्यूजिक वीडियो में एक बार फिर से धमाल मचाने वाले हैं. पवन सिंह अपने नए एलबम में रानी चटर्जी के साथ नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पवन सिंह और रानी चटर्जी सेम टू सेम में आएंगे नजर
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह अपने म्यूजिक वीडियो में एक बार फिर से धमाल मचाने वाले हैं. पवन सिंह अपने नए एलबम में रानी चटर्जी के साथ नजर आएंगे. दोनों इससे पहले म्यूजिक वीडियो ‘आ जईहा 5 के' बाद में नजर आ चुके हैं. दोनों की जोड़ी को भोजपूरी जगत में काफी पसंद किया जाता है. दोनों अब नए वीडियो सेम टू सेम में नजर आएंगे. इससे पहले पवन और रानी कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं. इस जोड़ी ने कई बार बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया है. अब लंबे अंतराल के बाद दोनों की जोड़ी किसी गाने में साथ आ रही हैं

बता दें कि पवन सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर पवन सिंह के फैन-फॉलोइंग अच्छी खासी है. पिछले महीने 5 जनवरी को उनके जन्मदिन पर रिलीज हुआ ब्लॉकबस्टर गाना ‘आ जईहा 5 के' अभी भी फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. अब फिर से इस महीने 5 फरवरी को पवन सिंह एक और रिकार्ड बनाने वाला गाना लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल है ‘सेम 2 सेम'. इस गाने का पोस्टर सोशल मीडिया में जारी किया गया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है. पोस्टर में पवन सिंह और रानी चटर्जी रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, आप सबके लिए बहुत जल्द लेकर आ रहा हूं एक धमाकेदार वीडियो सांग, -सेम 2 सेम बॉस म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर. 

Advertisement

  
 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को मिल रहा TMC और Samajwadi Party का समर्थन, Congress पड़ी अकेली