पवन सिंह ने भोजपुरी में रीक्रिएट किया हिना खान का 'बारिश बन जाना' गाना, ट्रेंड कर रहा टीजर

पायल देव (Payal Dev) का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘बारिश बन जाना’ का भोजपुरी वर्जन जल्द ही पवन सिंह (Pawan Singh) लेकर आ रहे हैं, जिसका एक टीजर सामने आया है.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'बारिश बन जाना' का भोजपुरी वर्जन गाएंगे पवन सिंह
नई दिल्ली:

मशहूर बॉलीवुड सिंगर पायल देव (Payal Dev) का गाना 'बारिश बन जाना (Baarish Ban Jaana)' लगातार फैन्स की पहली पसंद बना हुआ है. यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, मगर अब इस गाने का भोजपुरी वर्जन भी तैयार है, जो 29 जुलाई को रिलीज होगा. इसे पायल देव के साथ मिलकर पवन सिंह (Pawan Singh) ने रीक्रिएट किया है. पवन सिंह इन दिनों भोजपुरी ही नहीं, यूट्यूब पर भी सबसे ज्यादा सुने जाने वाले सिंगर हैं. वे इस गाने में पायल देव के साथ भोजपुरी अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसका टीजर जारी हो गया है और वह ट्रेंड भी कर रहा है. 

भोजपुरी में रिलीज होगा ‘बारिश बन जाना' गाना

पवन सिंह (Pawan Singh Songs) ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है. पवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, "प्यार की बारिश लेकर फिर से आ रहा है #BaarishBanJaana, अब भोजपुरी में....". पवन सिंह ने इसके साथ ये जानकारी दी कि उनका गाना 29 जुलाई को सुबह 11 बजे वीवाईआरएल ओरिजनल्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रहा है. जबकि गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो कि खूब वायरल भी हो रहा है.

Advertisement

पायल देव के साथ करेंगे कोलैबोरेशन

पवन सिंह (Pawan Singh Video) ये गाना ओरिजनल गाने की सिंगर पायल देव के साथ ही प्रेजेंट कर रहे हैं. पायल ने भी पवन के साथ अपने कोलैबोरेशन की जानकारी दी है. पवन सिंह इससे पहले भी पायल देव के साथ एक होली गाना बना चुके हैं, जिसमें लोगों ने दोनों के कोलैबोरेशन को खूब पसंद किया था. आपको बता दें कि भोजपुरी वाले लोग जहां हिंदी में गाने को तरसते हैं. वहीं पवन सिंह (Pawan Singh Bhojpuri Singer) हिंदी वालों को भोजपुरी में लेकर आ रहे हैं. इससे पहले पवन सिंह पायल के साथ ‘कमरिया हिला रही है' कर चुके हैं.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी