निरहुआ ने एक्सपेरिमेंट के चक्कर में बिकवा दी पिता की दो बीघा जमीन, वीडियो उड़़ा रहा गरदा

निरहुआ को एक्सपेरिमेंट का कुछ ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने पिता की दो बीघा जमीन तक बेच डाली. जानें क्या है माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
निरहुआ को लगा एक्सपेरिमेंट करने का शौक
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के शोमैन के नाम से मशहूर प्रदीप के शर्मा की फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस भोजपुरी फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और नवोदित अभिनेत्री श्रुति राव नजर आएंगी. फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर दोनों ही कमाल के हैं. पराग पाटिल इस फिल्म के निर्देशक हैं. फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' में निरहुआ एक घरेलू वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो अपने स्तर से कोई न कोई प्रयोग करते रहते हैं, लेकिन हर बार उसमें विफल रहते हैं. इस चक्कर में वे अपने पिता की दो बीघा जमीन भी बिकवा देते हैं.

फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार अक्षरा सिंह निभा रही हैं, तो एक किरदार बाहर वाली का भी है, जिसे श्रुति राव निभाती नजर आ रही हैं. भोजपुरी के खलनायक संजय पांडे भी एक अहम रोल में दिख रहे हैं. ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि 'सबका बाप अंगूठा छाप' साफ सुथरी पारिवारिक और भरपूर मनोरंजन वाली फिल्म है. इसका दावा निर्माता प्रदीप के शर्मा पहले ही कर चुके हैं.

फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' की सह निर्माता अनिता शर्मा और पद्म सिंह है. फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और श्रुति राव के साथ संजय पांडेय, संजय महानंद, मनोज टाइगर, पद्म सिंह,  प्रीति सिंह, शंभू राणा, राजीव यादव, संजीव मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. म्यूजिक मधुकर आनंद का है. लिरिक्स प्यारे लाल यादव, संतोष पुरी, सत्या सावरकर, हरेराम डेंजर, झूलन झील, विनय निर्मल का है. कहानी राकेश त्रिपाठी का है. 

देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav के घर पर फायरिंग: CCTV VIDEO आया सामने | BREAKING NEWS