Nirahua को नीलम संग रोमांस करते देख फूटा आम्रपाली दुबे का गुस्सा और फिर जो हुआ...देखें Video

ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और अभिनेत्री नीलम गिरी के गाने 'राजा जी खून कई द' गाने पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
निरहुआ-आम्रपाली का नया वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में 11 नंबर पर ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और अभिनेत्री नीलम गिरी के गाने 'राजा जी खून कई द' ने अपनी जगह बनाई रखी है. इस गाने पर अब तक हजारों रील बन चुके हैं, लेकिन अब इस सॉन्ग पर भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने एक मजेदार रील बनाया है. इस रील में निरहुआ और आम्रपाली दुबे का साथ खुद नीलम गिरी ने दिया है, जिन्होंने 'राजा जी खून कई द' में खुद परफॉर्म किया है. 

वीडियो को निर्माता रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म 'कलाकंद' के सेट पर बनाया गया है, जिसकी शूटिंग सोनभद्र में जोरो शोरो से चल रही है. वीडियो में निरहुआ और नीलम साथ में बैठे हुए होते हैं, फिर आती हैं आम्रपाली दुबे और उसके बाद दोनों अभिनेत्रियों के बीच मे निरहुआ फंस जाते हैं. इस मजेदार वीडियो में तीनों के बीच बांड बहुत ही अच्छे से दिखाई दे रहा है. जहां निरहुआ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है, "ए राजा जी एगो पून कयी द #Kalakand ???????? @neelamgiri_ @aamrapali1101 @ratnakarwwrindia @santoshmishra320". तो वहीं आम्रपाली दुबे ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "Aye Rajaji ????❤️ #Kalakand @dineshlalyadav". 

Advertisement

बता दें, आम्रपाली दुबे द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर अब तक 81 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं निरहुआ के वीडियो पर 77 हजार से अधिक लाइक्स आए हैं. फैंस इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट ट्रेंडिंग सिंगर हैं, जिनका कोई न कोई सॉन्ग हमेशा ट्रेंड करता है. उनके गाए हुए गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं.

Advertisement

ये भी देखें: ग्लैम एथनिक आउटफिट में नजर आईं सारा अली खान, जिम के बाहर जान्हवी, खुशी भी हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade की कैसे करवाते हैं तैयारी? जानिए NCC के डीजी से | NDTV India