Nirahua ने लहंगे में किया डांस तो फैन्स बोले- ध्यान से चक्कर न आ जाएं...देखें वीडियो

Bhojpuri: भोजपूरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लहंगे में डांस कर करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है, नाच बैजू नाच.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
निरहुआ ने लहंगा पहनकर किया डांस
नई दिल्ली:

भोजपूरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पीले रंग के लहंगे में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वो पूरी तरह से एक महिला की तरह सजे संवरे नजर आ रहे हैं. वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है, नाच बैजू नाच. बता दें कि इस वीडियो इंस्टा पर वायरल हो गया है और कुछ ही देर में इस वीडियो पर कई हजार व्यूज आ चुके हैं. यूजर्स ने इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, जान लेब का हो तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, इतना नाचने के बाद चक्कर ना आ जाए. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में दिनेश लाल यादव निरहुआ आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी गाना 'जेल कराइबू ए सुग्गी' वीडियो में नजर आए थे, यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया था. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस गाने को काफी पसंद किया. ये गाना भोजपुरी फिल्म सिपाही का है. इस गाने को ओम झा ने गाया है. गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं. गाने का संगीत ओम झा ने दिया है. दिनेश लाल निरहुआ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनका हर पोस्ट वायरल होता है. आए दिन भोजपूरी सिनेमा के दर्शकों के बीच वह सुर्खियों में रहते हैं. दिनेश लाल यादव एक्टर होने के साथ ही सिंगर और राजनेता भी हैं. वह चुनाव भी लड़ चुके हैं.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Quran Burning: Masjid के सामने Quran जलाने वाले Salwan Momika को किसने और कहां दी मौत?