बीच सड़क पर निरहुआ ने अक्षरा सिंह और श्रुति राव संग किया डांस, जुबली स्टार का Video वायरल

दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निरहुआ और अक्षरा सिंह
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) प्रयागराज की सड़क पर बिग बॉस फेम अक्षरा सिंह (Akshara Singh), श्रुति राव के साथ मस्ती करते और झूमते नाचते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को किसी और नहीं बल्कि फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में निरहुआ येलो कलर के टी-शर्ट, ब्लू जीन्स और रेड कलर के शूज में काफी स्मार्ट दिख रहे हैं. उनकी बांहों में अक्षरा और श्रुति राव हैं और उनके साथ एनर्जी से भरपुर डांस कर रहे हैं. लाल रंग के शार्ट ड्रेस में श्रुति राव हॉट लग रही हैं वहीं ब्लैक कलर के कॉस्ट्यूम में अक्षरा काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.

यह वीडियो दरअसल निरहुआ (Nirahua), अक्षरा सिंह (Akshara Singh), श्रुति राव स्टारर फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप की शूटिंग के दौरान लिया गया है. जहां तीनों सितारे फिल्म के एक डांस नम्बर के लिए रिहर्सल कर रहे थे. फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा ने सेट से यह वीडियो लेकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम में शेयर कर दिया और इस तरह यह वायरल हो गया.

बता दें कि निर्माता प्रदीप के शर्मा की इस फिल्म की सह-निर्मात्री अनिता शर्मा और पद्म सिंह हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) अपनी आगामी फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' की शूटिंग प्रयागराज में कर रहे हैं. बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह (Akshara Singh), श्रुति राव, संजय पाण्डेय, संजय महानंद, पद्म सिंह सहित कई कलाकार हैं. इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल कर रहे हैं.

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: Police Probing 'Last Rites' Angle