New Bhojpuri Movie: पवन सिंह की ‘एक दूजे के लिए 2’ के ट्रेलर का धमाल, फैन्स बोले- पवन भैया शेर हैं...

New Bhojpuri Movie: पवन सिंह (Pawan Singh) की अगली भोजपुरी फिल्म 'एक दूजे के लिए 2 (Ek Duje Ke Liye 2)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
New Bhojpuri Movie: ‘एक दूजे के लिए 2 (Ek Duje Ke Liye 2)’ का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के ताजा सॉन्ग 'करंट' ने यूट्यूब पर इन दिनों धमाल मचा रखा है. इस बीच उनकी अगली भोजपुरी फिल्म (New Bhojpuri Movie) 'एक दूजे के लिए 2 (Ek Duje Ke Liye 2)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लंदन में शूट की गई इस फिल्‍म में पवन सिंह के साथ दो सहर अफशा और मधु शर्मा नजर आ रही हैं. यशी फिल्‍म्स की यह शानदार प्रस्‍तुति है. इसके निर्माता अभय सिन्‍हा, प्रशांत जम्‍मूवाला और समीर अफताब हैं. फिल्‍म का ट्रेलर एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. ट्रेलर में इन सभी सितारों का निराला अंदाज देखा जा सकता है. 

नई भोजपुरी फिल्म (New Bhojpuri Movie) ‘एक दूजे के लिए 2 (Ek Duje Ke Liye 2)' की कहानी सामाजिक संस्‍कारों और आधुनिकता के बीच सामंजस्‍य बिठाने वाली है. इसमें पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को प्‍यार तो सहर अफसा से होता है, लेकिन परिवार की तथाकथित शान की वजह से शादी मधु शर्मा से होती है. ऐसे में एक साथ कई जिंदगियां बर्बाद होती हैं. निर्देशक पराग पाटिल ने इस कहानी को इंटरनेशनल स्तर पर फिल्‍माया है. वैसे फिल्‍म की कहानी जहां भोजपुरी टच में ही, वहीं लोकेशन इसे इंटरनेशनल स्‍तर का बनाती है. 

‘एक दूजे के लिए 2 (Ek Duje Ke Liye 2)' में पवन सिंह (Pawan Singh), सहर अफशा और मधु शर्मा के साथ मशहूर अभिनेत्री माया यादव और दीपक सिन्‍हा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. म्‍यूजिक छोटे बाबा, सिंगर पवन सिंह, तृप्ति शाक्‍या और प्रियंका सिंह और लिरिक्‍स प्रकाश बारूद और रितेश सिंह के हैं. यूट्यूब पर फैन्स इस ट्रेलर पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और पवन सिंह की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'पवन भैया वो शेर हैं, जो किसी के पीछे खड़े नहीं होते. जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है.' इस तरह उनके फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: दिल्ली चुनावों का एजेंडा Arvind Kejriwal सेट कर रहे हैं या BJP ? NDTV Election Cafe