नेहा राज और माही श्रीवास्तव  का नया गाना रिलीज होते हुए ही हुआ वायरल, 'नीला साड़िया' में एक्ट्रेस ने मचाया धूम 

नेहा राज का नया गाना 'नीला साड़िया' रिलीज होते ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया हैं. गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है, जिसमें उन्होंने नीली साड़ी पहन के भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर छुरिया चलाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नेहा राज और माही श्रीवास्तव  का नया गाना रिलीज होते हुए ही हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी खूबसूरत आवाज के लिए जानी जाने वाली सुपरसिंगर नेहा राज आज हर भोजपुरिया दर्शक की पहली पसंद बन कर उभरी हैं. उनके गाये ज्यादातर गाने मिलियन क्लब में शामिल होकर यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं. इसी कड़ी में अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से नेहा राज का नया गाना 'नीला साड़िया' रिलीज होते ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया हैं. गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है, जिसमें उन्होंने नीली साड़ी पहन के भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर छुरिया चलाई है.

 गाने को भव्य बैकग्राउंड डांसरों और बेहतरीन सेट पर फिल्माया गया है, जिसे देखकर कोई कह नहीं सकता है कि ये भोजपुरी लोकगीत है. वहीं गाने के बीच बीच में नेहा राज गाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रही है.

गाने में माही सखियों संग नीली साड़ी को लेकर बात के रही हैं कि अखियां में काजर लगाईं होठों पे लाली गुलाबी सजाईं जात बानी जब जब बजारिया ए साखी अब नाहीं पेहनब नीला साड़िया ए साखी लाइका मार ला सरोड पे नजरिया ए साखी. 
आज माही ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. उनका कोई भी गाना आते ही सोशल मीडिया छा जाता है. इनके गानों को भोजपुरिया दर्शक बार बार देखना पसंद करते हैं यही कारण है कि इनके गाने जल्द से जल्द मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाते हैं.

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'नीला साड़िया' को सुपरसिंगर नेहा राज ने गाया है. वहीं इसके लेखक अर्जुन शर्मा है. इसका संगीत अभिषेक गुप्ता ने  दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है और कोरियोग्राफी दीपक शर्मा की है.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi Vs Owaisi, M फैक्टर...कैसे गेमचेंजर? | Kachehri | Shubhankar Mishra