भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और सिंगर शिल्पी राज जब भी एक साथ आती हैं तो धूम मचा जाती हैं. ऐसा ही कुछ उनके लेटेस्ट सॉन्ग को लेकर भी कहा जा सकता है. भोजपुरी गाने 'राजा जी बड़ी लाज लागता' में नीलम गिरी और शिल्पी राज के साथ भोजपुरी एक्टर परवेश लाल यादव भी एक्टिंग और गायकी की जलवा बिखेर रहे हैं. यह गाना 28 अगस्त को रिलीज हुआ था और इसे फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. इस सॉन्ग को नीलम गिरी के यूट्यूब चैनल पर चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस तरह फैन्स को तीनों सितारों का अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
भोजपुरी गाने 'राजा जी बड़ा लाज लागता' में नीलम गिरी और परवेश वाल यादव नजर आ रहे हैं जबकि इस गाने को शिल्पी राज और परवेश लाल यादव ने गाया है. इस भोजपुरी सॉन्ग में म्यूजिक आर्या शर्मा का है जबकि लिरिक्स सोनू सरगम आरा का है. इस तरह नीलम गिरी और परवेश लाल यादव की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.