छठ गीत 'उगिहे सुरुजदेव केरवा के पात' में माही श्रीवास्तव ने अपनी सादगी से जीता दिल
नई दिल्ली:
छठ का पावन पर्व शुरू हो चुका है. नहाय खाए शुरू होने के बाद इसका दूसरा दिन खरना का होता है. खरना के दिन महिलाएं गुड़ की खीर का प्रसाद बनाती हैं और रात को ग्रहण करती हैं. इसे प्रसाद के रूप में भी बांटा जाता है. इसके बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है. इसी बीच वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने एक बार फिर से व्रतियों का उत्साह बढ़ने के लिए भोजपुरी सिंगर नेहा राज की आवाज में 'उगिहे सुरुजदेव केरवा के पात' रिलीज किया है. इस छठ गीत में एक बार फिर से भोजपुरी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने अपनी सादगी से सभी का मन जीत लिया है, वही इस सॉन्ग में माही का साथ पारुल यादव ने दिया है. दोनों की जोड़ी छठ गीत में कमाल की लग रही है.
Featured Video Of The Day
Turkman Bulldozer Action: आधी रात हुई कार्रवाई तो कहां से आए पत्थरबाज ? Elahi Masjid | Delhi