बातों से नहीं लात-घूंसों से बदमाशों के होश ठिकाने लगाती है ‘लेडी सिंघम’, वीडियो देख कहेंगे OMG!

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, बॉलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर और सुपर स्टार गौरव झा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'लेडी सिंघम' 22 अप्रैल को रिलीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रानी चटर्जी की लेडी सिंघम
नई दिल्ली:

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, बॉलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर और सुपर स्टार गौरव झा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'लेडी सिंघम' 22 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म बिहार और झारखंड के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा यह फिल्म दिल्ली, यूपी,मुंबई, गुजरात में भी रिलीज की जाएगी. 'लेडी सिंघम' वीमेन एम्पोवेर्मेंट पर आधारित फिल्म है, जिसमें रानी का मर्दानी अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा. फिल्म में मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर होंगे, जो इस फ़िल्म में भी खलनायक की भूमिका में नज़र आ रहे हैं.

'लेडी सिंघम' पूरी तरह से एक्शन पैक्ड फिल्म है, जिसका ट्रेलर बीते दिनों जारी हुआ था. इसमें रानी चटर्जी एक कॉप की भूमिका में हैं. ट्रेलर में उनका एक्शन सीक्वेंस बेहद रोमांचक है. फिल्म का ट्रेलर बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की याद दिलाती है, जो फ़िल्म मर्दानी में कॉप की भूमिका में नज़र आईं थी. हालांकि इस फिल्म की कहानी बेहद अलग है, लेकिन रानी का एपियरेंस बेहद खास नजर आ रहा है. फिल्म में गौरव झा भी खास भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं.

'लेडी सिंघम' का निर्माण विकास प्रोडक्शन से हुआ है. निर्माता सरला अशोक सरावगी और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं. संगीत एस कुमार ,लिरिक्स एस कुमार, सुमित सिंह चंद्रवंशी और संतोष उत्पाती का है. इस तरह भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा रानी चटर्जी को एक अलग और शानदार अंदाज में देखा जा सकेगा.

Featured Video Of The Day
Syria में लगातार आगे बढ़ रही Israel की सेना, Qunaitra पर किया कब्जा | NDTV India