'संघर्ष 2' के सेट पर मेघाश्री के साथ मस्ती करते दिखे खेसारी लाल यादव, पुलिस की वर्दी में डाक्टर बन चेकअप करते दिखे एक्टर

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' का दूसरा शेड्यूल गोरखपुर में चल रहा है. गोरखपुर से सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के फैन पेज पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें खेसारी लाल यादव, साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघाश्री नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Khesari Lal Yadav: 'संघर्ष 2' के सेट पर मेघाश्री के साथ मस्ती करते दिखे खेसारी लाल यादव
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगे बजट की भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' का दूसरा शेड्यूल गोरखपुर में चल रहा है. गोरखपुर से सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के फैन पेज पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें खेसारी लाल यादव, साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघाश्री, निर्देशक पराग पाटिल और डीओपी आरआर प्रिंस नजर आ रहे हैं. खेसारी वीडियो में पुलिस के यूनिफॉर्म नजर आ रहे हैं और उनके गले में डॉक्टर का सेटेस्कोप डाला हुआ है. फिर इस सेटेस्कोप को पराग पाटिल अपने हाथ मे लेकर मेघाश्री का चेकअप करना शुरू कर देते हैं, इस वीडियो में आरआर प्रिंस भी कुछ कह रहे हैं.

वीडियो को संघर्ष 2 के सेट पर बनाया गया है, जो सोशल मीडिया में बढ़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर खेसारी के फैंस तरह तरह के कॉमेंट भी कर रहें हैं. आपको बता दें कि इस समय संघर्ष 2 की शूटिंग गोरखपुर में चल रही है, इसके बाद फिल्में को दो और शेड्यूल है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत 'संघर्ष 2' में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघाश्री, भोजपुरी सिनेमा जगत की सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव, खूबसूरत अदाकारा सबा खान, अभिनेता विनीत विशाल, नीलम वशिष्ठ, विनोद मिश्रा और समर्थ चतुर्वेदी अहम रोल में हैं. 

Advertisement

निर्माता रत्नाकर कुमार की संघर्ष 2 एक मेगा बजट फिल्म है. फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल, सह- निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव, राइटर एंड स्टोरी वीरू ठाकुर, म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, डीओपी आरआर प्रिंस, कॉस्ट्यूम बादशाह, मार्केटिंग हेड विजय यादव और प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश