भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारों की पॉपुलैरिटी सिर्फ यूपी बिहार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में इन सितारों का जादू चलता है और इन्हें पसंद किया जाता है. इसमें कुछ सितारों की किस्मत चमकाने में बिग बॉस का हाथ भी रहा है. जी हां, बिग बॉस के घर में कई भोजपुरी सितारे आए और यहां आकर उनकी किस्मत चमक गई. इसमें अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से लेकर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और मोनालिसा (Monalisa) तक कई नाम शामिल है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन्हीं सितारों के बारे में जिन्होंने बिग बॉस के घर में आकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की.
खेसारी लाल यादव
बिग बॉस के सबसे सुपर हिट सीजन बिग बॉस 13 में शामिल हुए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को काफी पॉपुलैरिटी इस शो में मिली और यहां से निकलने के बाद भी उनकी डिमांड खूब बढ़ी.
रवि किशन
अभिनेता से नेता बने भोजपुरी स्टार रवि किशन भी बिग बॉस के घर में नजर आ चुके हैं और यहां आकर उन्हें खूब सफलता मिली. वो बिग बॉस के पहले सीजन के दूसरे रनर अप रहे थे.
मोनालिसा
बिग बॉस के घर में जब भी किसी फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस का जिक्र होता है, तो उसमें मोनालिसा का नाम जरूर शामिल होता है, जिन्होंने न सिर्फ इस घर में बहुत सफलता हासिल की बल्कि उन्हें बिग बॉस के घर में अपना हमसफर भी मिला और यहां उन्होंने शादी भी रचाई.
विक्रांत सिंह
भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह भी मोनालिसा के साथ बिग बॉस के घर में नजर आए थे और दोनों ने बिग बॉस के घर में ही शादी की थी.
मनोज तिवारी
भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस कलाकार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बिग बॉस सीजन 4 में नजर आए थे, उनकी और डॉली बिंद्रा की लड़ाई ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी और यहां से निकलने के बाद भी उन्हें खूब सफलता मिली.
अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बिग बॉस के ओटीटी के पहले सीजन में नजर आई थी. इस शो में आने के बाद उन्हें खूब सफलता मिली और पूरा देश उन्हें जानने लगा.
संभावना सेठ
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ बिग बॉस-2 का हिस्सा रह चुकी है और इस शो में आकर उन्होंने खूब धमाल मचाया, यहां से निकलने के बाद भी उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली.
दिनेश लाल यादव
भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे फेमस सितारों में से एक दिनेश लाल यादव भी बिग बॉस में नजर आ चुके हैं, यहां से निकलने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी खूब बढ़ी और अब वह बीजेपी के सांसद भी हैं.