टाइगर श्रॉफ की गणपत को टक्कर देने आई खेसारी लाल की एक्शन मूवी 'संघर्ष 2', फिल्म के 'गजब जीवन' गाने ने मचा डाली धूम

खेसारी लाल यादव की संघर्ष 2 और टाइगर श्रॉफ की गणपत एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. मौका दशहरा और दुर्गा पूजा की छुट्टियों का है. इस तरह टक्कर दिलचस्प होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
20 अक्तूबर को रिलीज हो रही हैं टाइगर श्रॉफ की गणपत और खेसारी लाल यादव की संघर्ष 2
नई दिल्ली:

दशहरा और दुर्गा पूजा की छुट्टियों के मौके पर सिर्फ साउथ और बॉलीवुड ही नहीं भोजपुरी सिनेमा में भी एक बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का नाम संघर्ष 2 है. संघर्ष 2 में खेसारी लाल यादव नजर आएंगे और उन्हें एक्शन अंदाज में देखा जा सकेगा. खेसारी लाल यादव की इस फिल्म में देशभक्ति के जज्बे को देखा जाएगा और इसके गाने पहले ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छाए हुए हैं. संघर्ष 2 सिनेमाघरों में 20 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है. कुछ दिन पहले ही फिल्म का नया ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसे खूब पसंद किया गया था. अब फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. 

'संघर्ष 2' में खेसारीलाल यादव, मेघाश्री और माही श्रीवास्तव के जबरदस्त किरदार देखने को मिलेंगे. फिल्म में खेसारी का किरदार एक दो नहीं बल्कि कई खलनायकों से लोहा लेते दिखाई देगा. 'संघर्ष 2' एक बिग बजट की फिल्म है. दुर्गा पूजा के दिन यह फिल्म रिलीज होगी. यही नहीं, फिल्म का गाना 'गजब जीवन जीही' वायरल हो चुका है और इसे अब तक 20 मिलियन से व्यूज यूट्यूब पर मिल चुका हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव और माही श्रीवास्तव की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. 

हाल ही में इस फ़िल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. खेसारी लाल यादव की 'संघर्ष 2' का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. फिल्म में खेसारीलाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान अहम रोल में दिखेंगे. खेसारी लाल 'संघर्ष 2' में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे खलनायकों से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe