बैंकॉक के बाद गोरखपुर पहुंचे Khesari Lal Yadav, माही श्रीवास्तव, सबा खान और मेघाश्री के साथ 'संघर्ष 2' में जमाएंगे रंग- देखें PHOTOS

Khesari Lal Yadav Sangharsh 2: खेसारी लाल यादव की संघर्ष फिल्म ने रिलीज के बाद ही सिनेमाघरो में धूम मचा दी थी, और सीक्वल की परंपरा को पूरा करते हुए वह संघर्ष 2 लेकर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Khesari Lal Yadav Sangharsh 2: खेसारी लाल यादव 'संघर्ष 2' में आएंगे नजर
नई दिल्ली:

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्मों का फैन्स को बहुत ही बेसब्री से इंतजार भी रहता है. खेसारी लाल यादव की संघर्ष फिल्म ने रिलीज के बाद ही सिनेमाघरो में धूम मचा दी थी, और सीक्वल की परंपरा को पूरा करते हुए वह संघर्ष 2 लेकर आ रहे हैं. फिल्म का पहले शेड्यूल बैंकॉक के पटाया में शूट हुआ था. अब फिल्म का दूसरा शेड्यूल गोरखपुर में शूट हो रहा है. सेट से एक्सक्लूसिव तस्वीरें आई हैं, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट को देखा जा सकता है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म संघर्ष 2 का दूसरा शेड्यूल 28 अगस्त से गोरखपुर में शुरू हो रहा है. जो कि करीब 20 दिन का होने वाला है. इसमें फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग की जाएगी. इसके बाद फिल्म के दो और शेड्यूल होने वाले हैं.

फिल्म का पहला शेड्यूल बैंकॉक और पटाया में पूरा किया गया है. गोरखपुर के लिए संघर्ष 2 की पूरी यूनिट निकल चुकी है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी व फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार की आगामी भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म में अभिनेत्री मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, अदाकारा सबा खान, विनीत विशाल, नीलम वशिष्ठ, विनोद मिश्रा और समर्थ चतुर्वेदी सहित कई अन्य कलाकार हैं. साथ ही गोरखपुर के शेड्यूल में कई नए कलाकार भी जुड़ने वाले है.

निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि हमने फिल्म का पहला शेड्यूल थाईलैंड में पूरा कर लिया है. अब हम गोरखपुर के लोई रवाना हो रहे हैं जहां हम 20 दिनों तक शूटिंग करने वाले हैं. इसके बाद फिल्म के दो शेड्यूल के बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी. फिल्म में दर्शकों को खेसारी लाल यादव का अब तक का एक दम हटके अवतार देखने को मिलने वाला है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस से लेकर खेसारी का रोमेंटिक अंदाज देखने को मिलेगा. मेघाश्री, माही श्रीवास्तव और सबा खान की तिकड़ी भी आपको फिल्म में पसंद आएगी.

Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar