Khesari Lal Yadav का नया गाना 'गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा' हुआ रिलीज, देखें Video

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना 'गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा' (Ganpati Bappa Gajbe Raur Pappa) रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नए गाने की धूम
नई दिल्ली:

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सावन के मौके पर एक से एक गाना रिलीज कर रहे हैं. उनके हर गाने को करोड़ों में व्यूज मिलते हैं. खेसारी का अब फिर से एक भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हुआ है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने का नाम 'गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा' (Ganpati Bappa Gajbe Raur Pappa) है. गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav New Song) का यह नया गाना वेब म्यूजिक के यूट्यूब पर रिलीज हुआ है.

देखें Video

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नए भोजपुरी गाने 'गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा' (Ganpati Bappa Gajbe Raur Pappa) को रिजीज हुए एक दिन ही हुआ है और इसे अभी तक 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. . खेसारी लाल यादव के गाने 'गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा' के लिरिक्‍स को प्रभुनाथ विष्‍णुपुरी ने लिखा है. जबकि इसके म्‍यूजिक डायरेक्‍टर आर्या शर्मा हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जल्द ही आम्रपाली दुबे संग फिल्म 'आशिकी' और काजल राघवानी संग 'लिट्टी चोखा' में नजर आएंगे. इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में रिलीज होने के इंतजार में हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. साल 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातों-रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat