Khesari Lal Yadav के नए भोजपुरी सॉन्ग 'मोबाइल कवर' का रिलीज होते ही धमाका, देखें Video

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'मोबाइल कवर' (Mobile Cover) ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों एक से एक भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं. उनके गाने आते ही सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर छा जाते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अब फिर से एक गाना रिलीज किया है, जो खूब धमाल मचा रहा है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Song) के इस गाने का नाम 'मोबाइल कवर' (Mobile Cover) है. गाना दो बीते 25 मार्च को ही रिलीज हुआ है.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'मोबाइल कवर' (Mobile Cover) को हालांकि अभी ऑडियो फॉर्मेट में ही लाया गया है, लेकिन जिस तरह से गाना लोकप्रिय हो रहा है उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही वीडियो फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाएगा. गाने को अभी तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि गाने में म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही आम्रपाली दुबे संग फिल्म 'आशिकी' में नजर आएंगे. इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में रिलीज होने के इंतजार में हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. साल 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातों-रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं. शुरू से ही खेसारी लाल लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे डांसर भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!