Khesari Lal Yadav का नया गाना 'मंगर के परिछा जईबा' ने मचाया धमाल, रिलीज होते ही Video वायरल

खेसारी लाल यादव का नया गाना 'मंगर के परिछा जईब' ने यूट्यूब पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खेसारी लाल यादव का नया गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक बार फिर से नए गाने के साथ दर्शकों के बीच आ गए हैं. उनके इस नए भोजपुरी गाने का नाम 'मंगर के परिछा जईबा' है. खेसारी लाल यादव के यह सैड सॉन्ग रिलीज होने के साथ वायरल होने लगा है. गाना शुक्रवार को ही रिलीज हुआ है और अभी तक यूट्यूब पर इसे 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल भी चुके हैं. इस गाने में एक प्रेमी जोड़े की अधूरी कहानी को दर्शाया गया है. गाने के बोल लाजवाब हैं और ये दर्शकों के जुबान पर चढ़ने भी लगा है.

देखें Video

खेसारी लाल यादव के गाने 'मंगर के परिछा जईबा' को उनके अलावा सोना सिंह ने गाया है. अखिलेश कश्यप और विशाल भारती ने गाने के बोल लिखे हैं, जबकि श्याम सुंदर इसमें संगीत दिया है. इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल यादव ने परफॉर्म भी किया है. उनके एक्सप्रेशन काफी कमाल के लगे हैं.

बता दें कि खेसारी लाल यादव जल्द ही आम्रपाली दुबे संग फिल्म 'आशिकी' और काजल राघवानी संग 'लिट्टी चोखा' में नजर आएंगे. इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में रिलीज होने के इंतजार में हैं. बता दें कि खेसारी लाल यादव प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. साल 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातों-रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
INS Vikrant को क्यों कहा जाता है चलता फिरता WAR Zone? देखें कितना घातक है | India | Pakistan