Khesari Lal Yadav की 'लिट्टी चोखा' को बम्पर ओपनिंग, किसानों की समस्या पर आधारित है फिल्म

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव किसानों की समस्या पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ दुर्गा पूजा पर दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में लेकर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
खेसारी लाल यादव की लिट्टी चोखा को बम्पर ओपनिंग
नई दिल्ली:

इन दिनों देश के किसान कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं और ऐसे में बिहार के किसान का बेटा भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव किसानों की समस्या पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा' दुर्गा पूजा पर दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में लेकर आए हैं. फिल्म को सिनेमाघरों में बम्पर ओपनिंग मिली है और थिएटर में दर्शकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यह फिल्म देखने के लिए दर्शकों का ताता सिनेमा हॉल पर लगा हुआ दिखा. इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से खेसारी लाल यादव के फैन्स कर रहे थे इसलिए जैसे ही यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई दर्शक इसे देखने के लिए थिएटर्स में टूट पड़े. सिनेमाघरों के बाहर ऑडिएंस की लंबी लाइन देखी गई. इस कोरोना काल में खेसारी लाल यादव की इस फिल्म को इस तरह के प्रतिसाद मिलने से निर्माता निर्देशक और इंडस्ट्री में खुशी की लहर छा गई है. 

‘लिट्टी चोखा' का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. के बैनर तले किया गया है. लीड रोल में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी हैं. हिट मशीन व भोजपुरी के रजनीकान्त कहे जाने वाले खेसारीलाल यादव ने कहा कि मैं एक किसान का बेटा हूं. मेरे घर में आज भी किसानी की जाती है और समय निकालकर मैं भी खेती में हाथ बटाता हूं. मैंने अपनी रोजी रोटी के लिए दिल्ली में लिट्टी चोखा भी बेचा है. इसलिए यह फिल्म और किसान की समस्या मेरे दिल के करीब है. फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा जी को तहेदिल से धन्यवाद ऐसी फिल्म का निर्माण करने लिए और साथ ही फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल को भी दिल से धन्यवाद एक बेहतरीन फिल्म का डायरेक्शन करने लिए. दर्शकों का भी शुक्रिया कि आप सब अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पूरे परिवार के साथ जाकर फिल्म लिट्टी चोखा का आनन्द ले रहे हैं.

लिट्टी चोखा' फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल ने बताया कि ‘लिट्टी चोखा' उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बम्पर ओपनिंग के साथ रिलीज हुई है. उन्होंने इस फिल्म को बड़ी खूबसूरती से बड़े पर्दे पर उतारने की सफल कोशिश की है. फिल्म के बारे में बताते हुए पराग ने कहा कि लोग जब फिल्म देख रहे हैं तो इसे उम्मीद से कहीं ज्यादा पा रहे हैं. हमने हर पहलू पर बारीकी से काम किया है. फिल्म बेहद सहज और सरल है, इसलिए मेरी अपील होगी कि आप पूरे परिवार के साथ जाकर फिल्म देखें. 

Bhojpuri एक्टर खेसारी लाल यादव बोले- किसान नहीं तो हम नहीं

Featured Video Of The Day
CP Radhakrishnan कौन हैं? जो India के New Vice President बनें | Top News | Breaking News