नास्तिक खेसारीलाल यादव को इस घटना ने बना दिया कृष्ण भक्त, 'बोल राधा बोल' का वीडियो हुआ रिलीज

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज अभिनेता खेसारीलाल यादव और निर्देशक पराग पाटिल की फिल्म 'बोल राधा बोल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खेसारी लाल यादव की 'बोल राधा बोल' का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज अभिनेता खेसारीलाल यादव और निर्देशक पराग पाटिल की फिल्म 'बोल राधा बोल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ, जिसमें खेसारीलाल यादव का जादू खूब देखने को मिल रहा है. भोजपुरी फिल्म 'बोल राधा बोल' के निर्माता विजय कुमार यादव हैं. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक ऐसे खेसारीलाल यादव के रूप में होती है, जो नास्तिक और अल्हड़ है. उसे किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता और वो बस अपने धुन में मगन रहता है. पवित्र पर्व छठ को भी हंस कर उड़ा देता है. लेकिन जब उसकी राधा की हत्या होती है और वह एक पुजारी के पास जाता है, तब उसका ट्रांसफॉर्मेशन एक भक्त के रूप में हो जाता है. इस बीच कई खूबसूरत सिक्वेंस ट्रेलर में दिखें हैं. यह एक कंप्लीट कॉमर्शियल सिनेमा है, जो मनोरंजन की दुनिया में एक अनोखी यात्रा पर ले जाने वाला है. फिल्म में कृष्ण प्रेम से लेकर छठ पूजा का शानदार कोलाब्रेशन करते पराग पाटिल नजर आएं हैं.

इन हॉरर वेब सीरीज को देखा तो हर आहट पर बढ़ जाएंगी दिल की धड़कनें, उड़ जाएगी रातों की नींद

फिल्म 'बोल राधा बोल' के केंद्रीय भूमिका में खेसारीलाल यादव और मेघा श्री हैं, जिनकी केमेस्ट्री सरप्राइज करने वाली है. इस फिल्म को लेकर खेसारीलाल यादव ने अपना एक वीडियो संदेश भी जारी किया है और कहा है कि वे एक अलग कॉन्सेप्ट पर शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसे दर्शक खूब प्यार और आशीर्वाद दें. यह फिल्म छठ पूजा के अवसर पर रिलीज होगी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?