भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो जहां जाते हैं वहां पर मस्ती-मजाक का माहौल बना देते हैं. खेसारी लाल यादव हाल ही में हुए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें खेसारी लाल मैच खेलने के बाद बात करते नजर आ रहे हैं. वो बता रहे हैं कि उन्होंने 2 विकेट भी लिए. खेसारी लाल यादव के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. फिर चाहे उनका कोई नया गाना हो या डांस वीडियो. हर बार खेसारी का अंदाज निराला होता है. अब क्रिकेट खेलने के बाद उनका एक्साइटमेंट देखने लायक है.
इसे भी पढ़ें: जानें कितनी क्लास पास हैं आपके फेवरेट भोजपुरी एक्टर, खेसारी लाल से पवन सिंह तक की एजुकेशन जान हो जाएंगे हैरान
कहीं IPL वाले वाले देख ना लें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इंडियन टीम की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. ये वीडियो क्रिकेट खेलने के तुरंत बाद का है जिसके बाद वो लोगों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में खेसारी लाल यादव कहते हैं, विकेट लिया मैंने. देखा जाए तो मैंने 4 विकेट लिया. 2 छूट गया नहीं तो मैंने चार लिया था. खेसारी आगे कहते हैं- डर इस बात का है कि आईपीएल वाला देख ना ले. आईपीएल वालों का नजर पड़ा तो आप लोगों की छुट्टी हो जाएगी.
खेसारी लाल यादव के वीडियो पर फैंस ने किए कमेंट
खेसारी लाल यादव के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-कॉमेडी रग रग में. वहीं दूसरे ने लिखा- अगले साल आईपीएल ऑक्शन में खेसारी भाईया का भी नाम होगा. एक ने लिखा- अगर आरसीबी में चला गया तो इस बार का ट्रॉफी आरसीबी ही जीतेगा.
बता दें खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार बन चुके हैं. आए दिन उनके नए गाने रिलीज होते रहते हैं. उनके गाने को रिलीज होते ही लाखों में व्यूज मिल जाते हैं. भोजपुरी स्टार खेसारी की तकदीर भी बिग बॉस में आकर बदली थी. वो बिग बॉस का हिस्सा बने थे. उसके बाद से खेसारी को ढेर सारी भोजपुरी फिल्में मिलने लगी थीं. उनकी फीस भी अब बहुत बढ़ गई है. वो एक फिल्म करने का अच्छा खासा चार्ज करते हैं.