खेसारी लाल यादव ने माई और बाबूजी के लिए खरीदी शानदार लग्जरी गाड़ी, फैंस बोले- जुग जुग जियो

खेसारी लाल यादव ने अपने पेरेंट्स को एक सरप्राइज गिफ्ट दिया है. माई और बाबूजी का ये फोटो शेयर करने के साथ ही खेसारी लाल ने लिखा है कि ‘बाबूजी और माई ला आज स्कॉर्पियो कसाइल ह'.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
माता-पिता को स्कॉर्पियो गिफ्ट कर खेसारी लाल ने शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के सुपर डुपर सितारे खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म और गानों को लेकर जितना फेमस रहते हैं. उतना ही फेमस अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी रहते हैं. फिर वो उनकी लाइफ की कोई कंट्रोवर्शियल कहानी हो या फिर परिवार के साथ बिताए स्नेह से भरे पल हों. खेसारी लाल यादव की जिंदगी का हर पहलू फैन्स को अट्रैक्ट करता है. हाल ही में खेसारी लाल यादव अपने माई बाबूजी की एक फोटो शेयर करने के बाद ट्रेंड कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव ने अपने पेरेंट्स को एक तगड़ा सरप्राइज गिफ्ट दिया है. उसे देखकर माता पिता की खुशी का अंदाजा उनके चेहरे के हावभाव को देखकर ही लगाया जा सकता है. साथ में खेसारी लाल यादव ने जो कैप्शन दिया है वो उनके फैन्स का दिल जीत रहा है.

गिफ्ट की लग्जरी स्कॉर्पियो
खेसारी लाल यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर की है. जिसमें उनके माई बाबूजी यानी कि माता पिता नजर आ रहे हैं. दोनों खालिस देहाती ड्रेस में हैं. बाबूजी के सिर पर केसरिया गमछा बंधा है. कुर्ता और धोती पहने हुए हैं. वहीं माई की आंखों पर मोटा सा चश्मा है और सिर पर सधा हुआ साड़ी का पल्लू है. इस देहाती अंदाज में चेहरे पर जो गुरूर दिखाई दे रहा है वो बेटे से ऐसा गिफ्ट मिलने के बाद ही दिखाई देता है. जब सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. महंगी स्कॉर्पियो गिफ्ट में मिलने के बाद उसका स्टेयरिंग थामे बाबूजी का अंदाज भी देखने लायक है.

Advertisement

कैप्शन ने जीता दिल
माई और बाबूजी का ये फोटो शेयर करने के साथ ही खेसारी लाल ने लिखा है कि ‘बाबूजी और माई ला आज स्कॉर्पियो कसाइल ह'. ये कैप्शन भी इसलिए खास है क्योंकि खेसारी लाल यादव अपने इंटरव्यू में ये कई बार बता चुके हैं कि एक वक्त पर वो गरीबी का सामना कर चुके हैं. ऐसे में एक आलीशान गाड़ी का गिफ्ट उनके और माता पिता दोनों के लिए बहुत मायने रखता है. खेसारी लाल यादव के इस जज्बे को उनके फैन्स भी सलाम कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: जब Shiv Sena प्रमुख Bal Thackeray की गिरफ्तारी से सिहर उठी थी Mumbai