खेसारी लाल यादव के रोमांटिक सॉन्ग 'तोहके दिलवा में ऐसे' की धूम, खूब जमी काजल राघवानी संग जोड़ी- देखें Video

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का रोमांटिक सॉन्ग 'तोहके दिलवा में ऐसे' (Tohke Dilwa Mein Aise) खूब धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani)
नई दिल्ली:

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) इन दिनों एक दूसरे पर आरोप लगाने की वजह से सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनकी नई फिल्म का गाना 'तोहके दिलवा में ऐसे' (Tohke Dilwa Mein Aise) सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के इस रोमांटिक गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का गाना 'तोहके दिलवा में ऐसे' (Tohke Dilwa Mein Aise) फिल्म 'दुल्हिन वहीं जो पिया मन भाये' (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) का है. इस गाने की शूटिंग लंदन में हुई है. वीडियो में खेसारी और काजल का रोमांटिक अंदाज देखने लायक है.  है. इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) को कुंदन प्रीत ने लिखा है और रजनीश मिश्रा ने इसका संगीत दिया है. 

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के गाने को 39 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि खेसारी लाल यादव प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. साल 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातों-रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं. शुरू से ही खेसारी लाल लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे डांसर भी हैं.

Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines