खेसारी लाल यादव की फिल्म 'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' को मिली बंपर ओपनिंग, जानें कमाई

भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और निर्देशक रजनीश मिश्रा की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म 'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का धमाका
नई दिल्ली:

भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और निर्देशक रजनीश मिश्रा की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म 'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म को भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली है. कोरोना काल एवं भीषण ठंड के बाद भी अभय सिन्‍हा एंड इजमाईट्रिप डॉट कॉम प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म 'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' को देखने दर्शक सिनेमाघरों तक गए. फिल्‍म के पहले दिन का रिस्‍पांस बेहद पॉजिटिव रहा, जिसके बाद जानकारों ने कहा कि फिल्‍म आने वाले दिनों में और भी कमाई करेगी.

रणबीर कपूर ने प्रियंका चोपड़ा को शाहिद के नाम से चिढ़ाया, तो देसी गर्ल ने यूं दिया जवाब- देखें थ्रोबैक Video

Advertisement

बता दें कि ठंड और कोरोना के बावजूद भी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्‍म 'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) राजधानी पटना के वीणा सिनेमा हॉल में हाउसफुल रही. इस हॉल की क्षमता 16000 हजार है, लेकिन कोविड गाइड लाइन के मुताबिक 50 प्रतिशत टिकट सेल किये गए, क्‍योंकि कोविड 19 से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर एक सीट छोड़ एक सीट फॉर्मूला का यहां पालन किया गया.  कोविड गाइड लाइन के अनुसार संगीता, मोतिहारी में 5800, शंकर सीतामढ़ी में 6400, गणेश हाजीपुर में 2500 और पंकज छपरा में 6000 टिकट सेल किये गए. 

Advertisement

Master Box Office Collection Day 2: 'मास्टर' ने दी प्रभास और रजनीकांत की फिल्म को टक्कर, 2 दिन में की तूफानी कमाई

Advertisement

वहीं, दूसरे शो में शंकर सीतामढ़ी 10 हजार, संगीता मोतिहारी में 6200, गणेश हाजीपुर में 10 हजार और पंकज छपरा में ये आंकड़ा 11500 रहा. निर्माता अभय सिन्‍हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर अफताब ने फिल्‍म के पहले दिन के कलेक्‍शन के बारे में ये जानकारी साझा की. उन्‍होंने ये उम्‍मीद भी जताई कि फिल्‍म आने वाले दिनों और बिजनेस करेगी। फिल्‍म खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्‍म 'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) में काजल राघवानी, मधु शर्मा और पद्म सिंह मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म की सिनेमेटोग्राफी वासु ने की है. को-प्रोड्यूसर रंजीत सिंह, राम अरोड़ा और मड्ज मूवीज है. पीआरओ  रंजन सिन्‍हा और सर्वेश कश्‍यप हैं. फिल्‍म में लिरिक्‍स कुंदन प्रीत, प्‍यारे लाल यादव, यादव राज, अजीत हलचल और रजनीश मिश्रा हैं. वितरक रेणु विजय फिल्म्स के निशांत उज्जवल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा