Bhojpuri Ki Nagin: नागिन ने पहले बचाई हीरो की जान फिर गाड़ी चलाकर उसे छोड़ा घर, ये सीन देख चकरा जाएगा दिमाग

Bhojpuri Ki Nagin: आज हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जो नागिन थीम पर बनी. इस फिल्म का नाम नागिन ही था. इसमें खेसारी लाल यादव लीड रोल में थे और रानी चटर्जी ने नागिन का रोल किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bhojpuri Ki Nagin: खेसारी लाल यादव की 'नागिन' में रानी चटर्जी बनी थीं नागिन
नई दिल्ली:

Bhojpuri Ki Nagin: पिछले कुछ सालों में नागिन और छोटे पर्दे का काफी गहरा रिश्ता रहा है. एकता कपूर ने एक के बाद एक नागिन के इतने सीजन बनाए कि अब ऑडियंस को हर साल एक नए सीजन का इंतजार रहता है.  अब खबर है कि इस साल फिर एकता एक नया सीजन लेकर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि इसमें अंकिता लोखंडे नागिन के रोल में नजर आने वाली हैं. अब जो नागिन हमारे छोटे पर्दे पर इतनी पॉपुलर है उसका जलवा फिल्मों में भी कम नहीं है. ना केवल बॉलीवुड बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी नागिन (Bhojpuri Movie Nagin on YouTube) पर फिल्में बनी हैं और वो भी इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स के साथ ये एक्सपेरिमेंट किए गए और काफी पसंद भी किए गए.

नागिन फुल भोजपुरी मूवी

आज हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जो नागिन थीम पर बनी. इस फिल्म का नाम नागिन ही था. इसमें खेसारी लाल यादव लीड रोल में थे और रानी चटर्जी ने नागिन का रोल किया था. इन दोनों के अलावा इसमें मोनालीसा भी थीं. इसकी खासियत यह थी कि पहले ही सीन में नागिन की एंट्री हो जाती है. होता ये है कि पहले ही सीन में कुछ गुंडे हीरो यानी खेसारी लाल यादव को पीट रहे थे. ये देखकर नागिन आती है और सभी गुंडों की पिटाई की और हीरो को गाड़ी में बैठाकर घर छोड़ दिया. आगे पता चलता है कि ये गुंडे हीरो के पापा पुराने ससुरालवाले थे. अब कहानी में आगे क्या होता है. नागिन क्या कमाल दिखाती है ये जानना चाहते हैं तो ये फिल्म आप वेव म्यूजिक धमाका के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. अब तक इस फिल्म को 167 मिलियन लोग देख चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Chhoti Kumari: Chhapra Seat पर कौन पड़ेगा भारी? Bihar Elections 2025