Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के बीच चल रही तनातनी के बीच ये कहा जा रहा था कि कि 'लिट्टी चोखा' (Litti Chokha) दोनों की अंतिम फिल्म होगी. इस बात को हवा तब और मिल गयी, जब लिट्टी चोखा के पोस्टर लांच से काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने खुद को दूर रखा और पोस्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के हाथों जारी हुआ. लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि इन दोनों की अंतिम फिल्म 'सईयां अरब गईले ना' (Saiyan Arab Gayile Na) होने वाली है, जो इस होली (Bhojpuri Holi Song) पर रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि इसी फिल्म के शूट के दरम्यान दोनों के रिश्तों में खटास आयी थी.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) फिल्म 'सईयां अरब गईले ना' (Saiyan Arab Gayile Na) में शुभी शर्मा भी नजर आने वाली हैं. टनाटन टॉकीज के साथ अभय सिन्हा और इज माई ट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत भोजपुरी 'सईयां अरब गईले ना' एक लव ट्रायंगल है, जिसको लेकर फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मुवाला और अपर्णा शाह को बेहद उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि इस होली रिलीज होने वाली यह सबसे बड़ी फिल्म होगी. इसे निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बखूबी कैमरे में कैद करवाया है. यह इस होली दर्शकों के लिए उपहार है. इसलिए हम अपील करते हैं कि फिल्म को जरूर देखें.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की इस फिल्म को लेकर प्रेमांशु सिंह ने बताया कि हमने एक जबरदस्त रोमांटिक ड्रामा बनाया है. इसे कोई भी अपने पूरे परिवार के साथ देख सकता है. इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना बेस्ट दिया है. गीत-संगीत लाजवाब है. मुझे लगता है फिल्म सईयां अरब गईले ना को हर शख्स को एक बार जरुर देखना चाहिए.