Khesari Lal Yadav और काजल राघवानी ने Bhojpuri Song 'मछरिया' से मचाया धमाल, रिलीज होते ही Video वायरल

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के नए भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) ने धमाल मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की धूम
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री के दो मशहूर सितारे खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी जब भी साथ आती है धमाल मच जाता है. इन दोनों ने एक साथ कई सुपहिट फिल्मों में काम किया है और साथ ही कई हिट म्यूजिक वीडियो दिए हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का फिर से एक भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. गाने को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

रिहाना ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, तो दिलजीत दोसांझ का यूं आया रिएक्शन

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) का नाम 'मछरिया' (Machhriya) है. गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अभी तक इसे 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल के बैनर तले गाने को रिलीज किया गया है. खेसारी लाल यादव के साथ ही गाने में खुशबू तिवारी ने भी अपनी आवाज दी है.

बॉलीवुड एक्टर ने ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना के लिए किया ट्वीट, बोले- भारतीय मुद्दों के बारे में ट्वीट करने से बचें...

Advertisement

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक ओम झा ने दिया है. बता दें कि खेसारी लाल यादव प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. साल 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातों-रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं. शुरू से ही खेसारी लाल लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे डांसर भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'