खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की 'आशिकी' का ट्रेलर कल होगा रिलीज, देखें पोस्टर

सारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे
नई दिल्ली:

भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अब अभिनेता दिनेश लाल यादव के साथ कई हिट फिल्म दे चुकी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए दिखाई देने वाले है. हाल ही में  इनकी जोड़ी बहुचर्चित फिल्म 'आशिकी' में नजर आने वाली हैं. ऐसे में अब इसका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था. ठीक फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से पहले मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से फिल्म के दो नए  पोस्टर जारी किए हैं. इसके साथ ही खेसारी लाल यादव का एक वीडियो भी जारी किया गया है. जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म आशिकी की चर्चा कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि उनकी फिल्म का ट्रेलर 24 अक्टूबर की सुबह रिलीज होने जा रहा है. वे इस समय भारत मे नहीं हैं. इस कारण वे ट्रेलर रिलीज के वक्त मौजूद नहीं रह सकते हैं नहीं तो वे खुद इसका ट्रेलर अपने हाथों से रिलीज करते. ये जानकारी खेसारी ने वीडियो जारी कर दी है.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने बताया कि 'आशिकी' एक विशुद्ध प्रेम कहानी है, जो जातिवाद के कारण दम तोड़ने लगता है, लेकिन अपने प्यार को पाने के लिए वे ऐसा करते हैं, जो मिसाल बन जाता है. फिल्म में खेसारी लाल के अपोजिट पहली बार आम्रपाली दुबे नजर आएंगी. भोजपुरी फिल्म जगत की इस एक नंबर अदाकारा के बारे में खेसारी लाल ने कहा कि उन्होंने कुछ गाने तो उनके साथ किए थे, लेकिन पहली बार उनके साथ काम करके लगा कि उनमें गजब की अभिनय क्षमता है.

Advertisement

गौरतलब है कि एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. किया जा रहा है. इसी कड़ी खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'आशिकी' का निर्माण किया गया है. फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं, निर्देशक पराग पाटिल हैं. लेखक राकेश त्रिपाठी हैं. फिल्म के को-प्रोड्यूसर अनिता शर्मा व पदम सिंह हैं. कथा खेसारी लाल यादव ने लिखा है, मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं. संगीत ओम झा व आर्या शर्मा का है, गीत श्याम देहाती व विजय चौहान ने लिखा है. म्यूजिक कंपनी आरडीसी ने फ़िल्म का राईट लिया है. डीओपी आर आर प्रिंस हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. फिल्म आशिकी में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ श्रुति राव, महानायक कुणाल सिंह, पदम सिंह, प्रकाश जैस, सुबोध सेठ, पप्पू यादव सहित कई मंझे हुए कलाकार हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने
Topics mentioned in this article