Kajal Raghwani पर शख्स ने किया हमला, तो एक्ट्रेस ने यूं किया चित- देखें Video

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अकसर शूटिंग सेट से अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती हैं. उन्होंने फिर से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फैन्स को अपना एक्शन दिखा रही हैं. काजल राघवानी (Kajal Raghwani Video) के इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी आने लगे हैं.

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो एक शख्स के साथ बैठी नजर आ रही हैं और अचानक दोनों दांव पेंच दिखाने लगते हैं. काजल राघवानी ने वीडियो को शेयर कर लिखा: "मेरा एक्शन." एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब तक करीब लाख व्यूज मिल चुके हैं. काजल का यह वीडियो भी शूटिंग सेट का ही है.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव के साथ अपनी हिट फिल्मों और गानों की वजह से भी खास पहचान रखती हैं. दोनों की जोड़ी को फिल्म हिट होने की गारंटी माना जाता है. उनकी अगली फिल्म 'लिट्टी चोखा' है जिसे दोनों की आखिरी फिल्म भी बताया जा रहा था. लेकिन बाद में खबर आई था कि इन दोनों की अंतिम फिल्म 'सईयां अरब गईले ना' होने वाली है, जो जल्द ही रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि इसी फिल्म के शूट के दरम्यान दोनों के रिश्तों में खटास आई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi EV Policy 2024: CNG ऑटो, पेट्रोल बाइकें...जानें दिल्ली के EV पॉलिसी ड्राफ्ट में क्‍या-क्या?