भोजपुरी सिनेमा में भी मचा Holi पर धमाल, खेसारी लाल यादव ने लगाए ठुमके तो आम्रपाली भी थिरकती आईं नजर

Holi 2020: भोजपुरी सितारों (Bhojpuri) में होली को लेकर अलग ही खुमार देखने को मिल रहा है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) से लेकर पवन सिंह, आम्रपाली दुबे (Amprapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua), हर कोई होली के रंग में डूबा दिखाई दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
होली (Holi 2020) पर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने लगाए ठुमके
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
होली पर मची भोजपुरी सिनेमा में धूम
खेसारी लाल यादव ने लगाए ठुमके
आम्रपाली दुबे भी थिरकती आईं नजर
नई दिल्ली:

पूरे भारत में आज होली (Holi 2020) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है. खासकर भोजपुरी सितारों (Bhojpuri Star) में होली को लेकर अलग ही खुमार देखने को मिल रहा है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) से लेकर पवन सिंह, आम्रपाली दुबे (Amprapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua), हर कोई होली के रंग में डूबा दिखाई दिया. भोजपुरी सितारों का होली से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जहां खेसारी लाल यादव ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं तो वहीं पवन सिंह जोरदार एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा आम्रपाली दुबे और निरहुआ भी होली के त्योहार पर जमकर नाचते दिखाई दिए.

Holi 2020: शिल्पा शेट्टी पर चढ़ा होली का रंग, अमिताभ बच्चन के गाने पर ठुमके लगाती दिखीं एक्ट्रेस

Advertisement

भोजपुरी सितारों (Bhojpuri Cinema) का होली सेलिब्रेशन (Holi Celebration) से जुड़ा यह वीडियो भोजपुरी सिनेमा के फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसने देखते ही देखते धमाल मचाकर रख दिया है. होली के त्योहार पर भोजपुरी सितारों की एनर्जी और उनके डांस का अंदाज देखने लायक है. इस वीडियो में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपने डांस से सबका खूब ध्यान खींचा है. वह वीडियो में अपने गाने 'भतीजा तौर मौसी जिंदाबाद' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

Bhojpuri Holi Song 2020: पवन सिंह के 'भैया रंगले नया साड़ी' गाने का कोहराम, Video 2 करोड़ के पार

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा भोजपुरी होली सेलिब्रेशन (Bhojpuri Holi Celbration) से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) 'अखियों से गोली मारे' (Akhiyon Se Goli Mare) पर मीका सिंह के साथ नाचती नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों ही कलाकारों की एनर्जी देखने लायक है. भोजपुरी सिनेमा द्वारा होली मनाने का यह तरीका सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
India के Air Strike से घबराया Dawood Ibrahim, जान बचाने के लिए छोड़ा Karachi - सूत्र | Pakistan