गुंजन सिंह और मेघा शाह का नया गाना 'गोवा बीच' वायरल, लाल साड़ी में किया ऐसा डांस, फैंस बोले - वाउ

भोजपुरी के सुपरस्टार गुंजन सिंह का नया गाना गोवा बीच रिलीज हो गया है. वीडियो में गुंजन एक्ट्रेस मेघा शाह के साथ रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गोवा बीच गाने में गुंजन और मेघा
नई दिल्ली:

भोजपुरी के सुपरस्टार गुंजन सिंह का नया गाना गोवा बीच रिलीज हो गया है. इस गाने के वीडियो में गुंजन सिंह एक्ट्रेस मेघा शाह के साथ हॉलीडे इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि   गुंजन सिंह मस्ती मूड में हैं और मेघा शाह लाल साड़ी में नजर आ रही है. उनसे गुंजन सिंह गोवा बीच ड्रेस पहनने के लिए मेघा से कहते हैं तोमेघा कहती हैं कि ना रे बाबा ना. वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. लाल साड़ी में मेघा काफी सुंदर दिख रही हैं. यह गाना गोवा बीच खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है. इस गाने को अपनी आवाज दिया है गुंजन सिंह ने और उनके साथ फीमेल सिंगर शिल्पी राज ने गाया है.

फिल्म निर्माता प्रेम राय की म्यूजिक कंपनी बॉस म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से इस गाने को रिलीज किया गया है. निर्माता प्रेम राय द्वारा प्रोड्यूस किया गया गाना गोवा बीच के गीतकार गौतम राय (काला नाग) औऱ संगीतकार आर्या शर्मा हैं.  गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि भोजपुरी सुपर स्टार गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का हाल ही में मदहोश कर देने वाला गाना ‘नीला नीला पानी' (Neela Neela Pani) रिलीज हो चुका था,  इस गाने में गुंजन सिंह भोजपुरी सिनेमा की सनी लियोनी  कही जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्राची सिंह (Pranchi Singh) के साथ दिखे थे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News