भोजपूरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल निरहुआ की सुपरहिट जोड़ी इन दिनों भोजपूरी फिल्म कलाकंद की शूटिंग कर रही है. उनके साथ इसमें ट्रैंडिंग गर्ल कही जाने वाली नीलम गिरी भी नजर आएंगी. इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. यह फिल्म बड़े बजट की है. भोजपुरी फिल्म 'कलाकंद' की शूटिंग पिछले 10 दिनों से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की जा रही हैं, जिसमें सोनभद्र के आम जनता का भी भरपूर सहयोग मिला रहा है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'कलाकंद' के सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं. वही 'कलाकंद' की कहानी और निर्देशन संतोष मिश्रा कर रहे हैं.
दिल को छू लेने वाला संगीत आर्य शर्मा ने तैयार किया हैं. जिसमें केंद्रीय भूमिका में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, नीलम गिरी, सुशील सिंह और संजय पांडेय नजर आने वाले हैं.
बता दें कि यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें इमोशन, मस्ती और कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलेगा. दिनेश लाल निरहुआ भोजपूरी के हिट जोड़ियो में से एक हैं और पर्दे पर दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद है. दिनेश लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का लुक शेयर किया है, जिसमें वह सफेद पायजामा कुर्ता पहने दिख रहे हैं. इसमें उनके साथ कुछ पुलिस यूनिफॉर्म में एक्टर्स दिख रहे हैं.