Chhaalaang Trailer: आ गया भोजपुरी वेब सीरीज "छलांग" का ट्रेलर रिलीज, इस दिन देख सकेंगे OTT पर फैंस 

भोजपुरी वेब सीरीज छलांग का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसका डायरेक्शन लाल बाबू पंडित ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
chhaalaang Trailer: भोजपुरी वेब सीरीज छलांग का आया ट्रेलर
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक बार फिर से रोमांच और सस्पेंस से भरी हुई वेब सीरीज "छलांग" का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज का निर्देशन और निर्माण लाल बाबू पंडित द्वारा किया गया है. "छलांग" का ट्रेलर रिलीज होते ही इसे दर्शकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है, और सभी बेसब्री से इसके पूरे सीजन के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. यह वेब सीरीज 22 अगस्त को चौपाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. "छलांग" में अमित शुक्ला, बिनोद मिश्रा, अयाज़ खान, माही खान, रामसुजान सिंह, देव सिंह, धामा वर्मा, सोनू पांडे, संजय वर्मा, सूर्या दिवड़ी, दिव्या, और सोनाली मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं. सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में दमदार प्रदर्शन किया है, जो ट्रेलर में साफ दिखाई देता है.

इस वेब सीरीज की कहानी राजेश त्रिपाठी द्वारा लिखी गई है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का वादा करती है. सीरीज का संगीत कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किया है, जबकि गाने भी कृष्णा बेदर्दी द्वारा लिखे गए हैं. डीओपी साहिल जे अंसारी ने बेहतरीन सिनेमाटोग्राफी की है, जबकि संपादन का काम जितेंद्र सिंगित (जीतू) ने संभाला है. "छलांग" के ट्रेलर में दिखाई दे रहे क्राइम, सस्पेंस और ड्रामा ने दर्शकों के बीच इस सीरीज के प्रति काफी उत्सुकता पैदा कर दी है. वेब सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सूरती द्वारा तैयार किया गया है, जो सीरीज के थ्रिल को और भी बढ़ा देता है. 

Advertisement

प्रोडक्शन कंट्रोलर अमरजीत दास और कला निर्देशक आर एन गुप्ता ने सीरीज के प्रोडक्शन को बनाया है. वहीं, पोस्ट प्रोडक्शन का काम 3 स्टूडियो ने संभाला है और प्रोमो कटिंग विकाश पोवार ने किया है. विद्या और विष्णु ने वेब सीरीज के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन की है. इस वेब सीरीज के प्रोमो का प्रचार-प्रसार रंजन सिन्हा द्वारा किया जा रहा है. "छलांग" वेब सीरीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए 22 अगस्त का दिन बेहद खास होने वाला है, जब यह सस्पेंस से भरपूर सीरीज चौपाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात