Bhojpuri Video Song: आकांक्षा दुबे और नीलकमल सिंह का 'झरेलिया' भोजपुरी सॉन्ग हुआ रिलीज

Bhojpuri Video Song: आकांक्षा दुबे और नीलकमल सिंह का 'झरेलिया' भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हो गया है. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Bhojpuri Video Song: 'झरेलिया' सॉन्ग हुुआ आउट
नई दिल्ली:

Bhojpuri Video Song: हमेशा सिंगर-एक्टर समर सिंह के साथ नजर आने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन अभिनेत्री आकांक्षा दुबे अब इस बार भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर नीलकमल सिंह के साथ नजर आ रही हैं. वे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के धमाकेदार सप्ताह के दूसरा सॉन्ग 'झरेलिया' में नीलकमल सिंह के साथ प्यार पाठ पढ़ती हुई दिखा दे रही है. इस सॉन्ग को नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग स्टार सिंगर शिल्पी राज ने साथ मिलकर गाया है. 'झरेलिया' सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. पहली बार नीलकमल और आकांक्षा की जोड़ी एक साथ आई है. और दर्शकों को ये जोड़ी पसंद भी आ रही है तभी तो सांग कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया. 

Featured Video Of The Day
Top News: PM Modi In China | Uttarakhand Landslide | Amit Shah | Rahul Gandhi| Tej Pratap | MS Dhoni