Bhojpuri Song: देसी स्टार समर सिंह का 'छोरा गंवार' सॉन्ग रिलीज, आकांक्षा दुबे संग खूब जमी जोड़ी

देसी स्टार समर सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हो गया है. वीडियो को 6 लाख 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'छोरा गंवार' सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के धमाकेदार सप्ताह का दूसरा धमाकेदार सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'छोरा गंवार' देसी स्टार समर सिंह और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज की आवाज में जारी हो चुका है. सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब पर जारी किया जा चुका है और सांग तेजी वायरल भी हो रहा है. गाने में पहली समर सिंह रैप करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग में देसी स्टार समर सिंह को 'छोरा गंवार' होने की पदवी कोई और नहीं बल्कि उनके साथ कई हिट सांग दे चुकी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे दे रही हैं. इन दोनों की जोड़ी को भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट जोड़ी भी कहा जाता है इसका कारण भी है, क्योंकि दोनों पर फिल्माया गाने तुरंत ही सोशल मीडिया में वायरल हो जाते हैं. और मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाते हैं. अब समर सिंह और आकांक्षा दुबे का 'छोरा गंवार' सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है.

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के प्रस्तुत सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर समर सिंह, शिल्पी राज, लेखक संजय स्नेही,म्यूजिक और म्यूजिक अरेंज जयदीप वर्मा (जेडी),मिक्स मास्टर एडीआर आनंद,कंपोजर पीयूष आर्य,वीडियो डायरेक्टर भोजपुरिया,कोरियोग्राफर राहुल यादव,एडीटर मीत जी,डीआई रोहित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी है, प्रचार की जिम्मेदारी आरारजे मीडिया ने संभाल रखी है.

बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के धमाकेदार सप्ताह का तीसरा सांग 18 अक्टूबर को सुपरस्टार रितेश पांडे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से अपनी मधुर आवाज में तान छेड़ने वाले हैं. 19 अक्टूबर को सिंगर अनुपमा यादव अपना नया वीडियो सांग लेकर आएगी. इसके बाद 20-21 अक्टूबर को रोमांटिक स्टार अरविन्द अकेला कल्लू और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज अपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत पेश करके सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM Fadnavis के पास, Shinde को तीन मिनिस्ट्री