Bhojpuri Song 2023: नेहा राज का नया गाना 'सवतीन राजा जी' हुआ रिलीज, फैन्स बोले- स्वीट सॉन्ग

Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी सिनेमा सिंगर नेहा राज का नया गाना 'सवतीन राजा जी' रिलीज हो गया है. फैन्स इस गाने को पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bhojpuri Gana: नेहा राज का नया गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा सिंगर नेहा राज (Neha Raj) का नया गाना 'सवतीन राजा जी' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पांस मिला रहा है. गाने में नवोदित अभिनेत्री खुशी सिंह नजर आ रही हैं. इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song 2023) में खुशी अपने ऑनस्क्रीन पति गोल्डी जायसवाल को किसी और के साथ देख लेती हैं, इसके बाद वो पति से पूछती है कि कईले बाड़ा हमसे धोखा हो, बात छुपाईला अनोखा हो, कहियो नाहि कईले रात रंगीन राजा जी, ससुरा में रखलो कहे सवतीन राजा जी. इस गाने में खुशी अपने खास अंदाज से सभी का मन मोह ले रही हैं. गाने में उनके एक्सप्रेशन दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीं गोल्डी के साथ उनकी जोड़ी खूब जंच रही है.

इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Gana) में दोनों के बीच की प्यारी सी नोकझोंक दर्शकों को पसंद आ रही है. वहीं बीच-बीच में नेहा राज भी गाने में नजर आ रही हैं. नेहा राज भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर बन बन गई हैं. उनके गानों को लगातार पसंद किया जा रहा है और वह ट्रेंड भी हो रहे हैं. इस गाने के लेखक गौतम राय हैं, वही इसका संगीत नीलेश शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने पर यूट्यूब पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. इस स्वीट सॉन्ग बता रहे हैं.
 

Featured Video Of The Day
Nepal Interim PM Sushila Karki की अंतरिम कैबिनेट में संभावित मंत्रियों के नाम चौंका देंगे | Top News