अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना
नई दिल्ली:
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर-एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) वैसे तो हमेशा ही खुश रहते हैं, लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ है कि वे इस समय बहुत ही ज्यादा दुखी हैं. इसका कारण अभिनेत्री पल्लवी गिरी हैं या एक्ट्रेस प्रियंका रेवरी. ये आपको जानने के लिए अरविंद अकेला कल्लू और सिंगर अनुपमा सिंह आवाज में गाया हुआ भोजपुरी सैड सॉन्ग (Bhojpuri Sad Song) 'दिल ना रिपेयर होला हो' (Dil Na Repair Hola Ho) देखना हो इसके बाद ही पता चल पायेगा की प्रिंयका रेवरी ने ऐसा क्या किया जो कल्लू पल्लवी गिरी के प्यार को भी ठुकरा रहे हैं. और कह रहे है कि 'दिल ना रिपेयर होला हो.'
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Case में Gurugram Police का बयान, 'Tennis Academy को लेकर नाराज थे पिता'