कभी ऐसी दिखती थीं भोजपुरिया क्वीन रानी चटर्जी, किया है ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देख कर दंग रह गए लोग

भोजपुरिया क्वीन नाम से मशहूर रानी चटर्जी अपने धांसू लुक और दमदार पर्सनैलिटी के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन बोल्ड और ब्यूटीफुल देखने वाली रानी पहले ऐसी नहीं थी. उनका लोग काफी अलग था, आइए आज हम आपको दिखाते उनके पहले और अब की कुछ तस्वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बहुत बदल गया भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का लुक
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री में जब भी किसी दिलकश और दबंग एक्ट्रेस का जिक्र होता है, तो जहन में सबसे पहला नाम रानी चटर्जी का ही आता है, जो अपने सिजलिंग अंदाज के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने ना सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा है, बल्कि उन्होंने अपना लुक भी पूरी तरह से बदल लिया. सालों पहले एक्ट्रेस अपने मोटे शरीर को लेकर काफी ट्रोलिंग का शिकार होती थी, लेकिन अब उन्होंने शानदार ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

साल 2004 में 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' से अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत करने वाली रानी चटर्जी आज इंडस्ट्री का चमकता सितारा है. अपने करियर के शुरुआती दौर में रानी कुछ इस तरह लगती थीं. लाल रंग की साड़ी में आप देख सकते हैं की रानी मराठी मुलगी बनी नजर आ रही हैं.

अब जरा इस तस्वीर में देखिए कंजी आंखें, घुंघराले बाल और प्यारी सी सूरत यह रानी के करियर के शुरुआती दौर की तस्वीर है. जब उन्होंने 2005 में फिल्म 'हमर इज्जत' की थी और वो सिर्फ 15 साल की थीं.

Advertisement

अब जरा रानी की ट्रांसफॉर्मेशन पर नजर डालें, तो वो पहले से काफी ज्यादा स्लिम और ग्लैमरस हो गई है. इस तस्वीर में ही देखिए शॉर्ट डेनिम शर्ट और शूज पहने वो कार के पास खड़े होकर सिजलिंग पोज दे रही हैं.

Advertisement

रानी चटर्जी अपने घुंघराले बालों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. अब व्हाइट कलर की ड्रेस पर सुनहरे रंग के घुंघराले बाल बेहद स्टनिंग लग रहे हैं और रानी के लुक्स में चार चांद लगा रहे हैं.

Advertisement

दुल्हन के लिबास में तो रानी का जवाब ही नहीं. लाल रंग के इस जोड़े में ही देख लीजिए जिसमें रानी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. बालों में गजरा लगाया हुआ है, माथे पर मांग टीका और नाक में नथ पहने वो किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही है.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India