Bhojpuri Holi Song: निरहुआ और आम्रपाली का होली का हुड़दंग
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने होली से पहले ही हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया है. उनका होली स्पेशल गाना 'यूपी बिहार के होली (UP Bihar Ke Holi)' ने धूम मचा दी है. होली का समय आ रहा है, जिससे पहले निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली ने अपने इस गाने से होली का माहौल बना दिया है. इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Holi Songs) में लंबे समय बाद फिर से निरहुआ और आम्रपाली (Amrapali Dubey) की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने में यूपी से लेकर बिहार तक को सैर हो जाती है और पता चलता है कि वहां लोग कैसे धूमधाम से रंगों के त्योहार होली को सेलिब्रेट करते हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Donald Trump ने एक बार फिर क्यों इतनी बुरी तरह से धमकाया हमास को | NDTV Duniya