Bhojpuri Holi Song: निरहुआ और आम्रपाली का होली का हुड़दंग
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        नई दिल्ली: 
                                        
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने होली से पहले ही हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया है. उनका होली स्पेशल गाना 'यूपी बिहार के होली (UP Bihar Ke Holi)' ने धूम मचा दी है. होली का समय आ रहा है, जिससे पहले निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली ने अपने इस गाने से होली का माहौल बना दिया है. इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Holi Songs) में लंबे समय बाद फिर से निरहुआ और आम्रपाली (Amrapali Dubey) की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने में यूपी से लेकर बिहार तक को सैर हो जाती है और पता चलता है कि वहां लोग कैसे धूमधाम से रंगों के त्योहार होली को सेलिब्रेट करते हैं.
Featured Video Of The Day
														                                                        America और Russia में होनी वाली है Nuclear War? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
                                                     
  
  
  
 