Bhojpuri Holi Song 2021: पवन सिंह के 'भैया रंगले नया साड़ी' गाने का कोहराम, Video 3 करोड़ के पार

Bhojpuri Holi Song 2021: भोजपुरी कलाकार होली (Holi Geet 2020) के मौके पर अपने बेहतरीन गानों से खूब धूम मचा रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह (Pawan Singh) कैसे पीछे रह सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Bhojpuri Holi Song 2021: पवन सिंह के होली गीत (Holi Geet 2020) ने मचाया धमाल
नई दिल्ली:

Bhojpuri Holi Song 2021: भोजपुरी कलाकार होली (Holi Geet 2021) के मौके पर अपने बेहतरीन गानों से खूब धूम मचा रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह (Pawan Singh) कैसे पीछे रह सकते हैं. इस मौके पर उनका 'भैया रंगले नया साड़ी' ( Bhaiya Rangle Naya Saari) से भोजपुरी दर्शकों को खास तोहफा दिया. इस गाने को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया और अब यह गाया यूट्यूब पर पूरी तरह से छा गया है. पवन सिंह (Pawan Singh Songs) के इस भोजपुरी सॉन्ग ने होली पर यूपी-बिहार और झारखंड में धमाल मचा दिया है.

Bhojpuri Holi Song 2020: होली पर खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने उड़ाया गरदा, 'पातर पातर पान के डंटी' हुआ वायरल

पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Songs) 'भैया रंगले नया साड़ी' ( Bhaiya Rangle Naya Saari) दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे यूट्यूब पर अभी तक लगभग 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह का यह गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे बार-बार देखा जा रहा है. इस गाने को पवन सिंह के अलावा प्रियंका सिंह ने भी अपनी सुरीली आवाज से सजाया है.

Advertisement

Nirahua Bhojpuri Holi Song 2020: निरहुआ होली पर लाए पॉलिटिकल सॉन्ग, लगने लगे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे... देखें Video

Advertisement

पवन सिंह (Pawan Singh) का हाल ही में सॉन्ग 'बबुनी तेरे रंग में' रिलीज हुआ है. पवन सिंह अब तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं. वो भोजपुरी फिल्म सिनेमा के सभी हीरो और हीरोइन के साथ काम कर चुके हैं. पवन सिंह को बचपन से ही गानों में रूचि थी, उन्होने मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपना पहला भोजपुरी एलबम निकला था, जिसका नाम था 'ओढ़नियां वाली से' जो काफी हिट रहा था. उसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी एलबम निकाले, लेकिन 2008 में रिलीज हुआ उनका गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' काफी हिट हुआ और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के बंगले विवाद को लेकर BJP का प्रदर्शन | BREAKING NEWS