Bhojpuri Gana: नीलम गिरी और शिल्पी राज का नया भोजपुरी सॉन्ग 'दीवानगी' रिलीज, देखें Video

शिल्पी राज और ट्रेंडिंग अदाकारा नीलम गिरी का नया भोजपुरी सॉन्ग 'दीवानगी' रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नया भोजपुरी गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और ट्रेंडिंग अदाकारा नीलम गिरी के गाने का इंतजार भोजपुरिया श्रोता बड़ी बेसब्री से करते हैं. जब भी दोनों का कोई गाना रिलीज होता है उसे दर्शक हाथोंहाथ उठा लेते हैं. देखते ही देखते गाना मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाता है. शिल्पी राज और नीलम गिरी का एक और गाना आज यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने का टाइटल है 'दीवानगी' जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. सॉन्ग में नीलम गिरी का लुक कमाल का नजर आ रहा है. सॉन्ग में दर्शकों को नीलाम गिरी का रोमांटिक और सैड दोनों ही मूड में देखने को मिल रहे हैं. नीलम गिरी और शिल्पी राज के 'दीवानगी' को रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
LG Manoj Sinha Exclusive: LG मनोज सिन्‍हा ने 40 परिवारों को बांटे नियुक्ति पत्र | NDTV India
Topics mentioned in this article