Bhojpuri Chhath Geet 2021: शिल्पी राज और नीलम गिरी का नया सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी के सॉन्ग का फैन्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. शिल्पी राज और नीलम गिरी का इस साल का पहला छठ गीत 'खोली नजरिया' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज हो चुका है. इस भोजपुरी सांग में शिल्पी राज की आवाज पर नीलम गिरी एक बार फिर से अपनी एक्टिंग के जौहर दिखा रही हैं. इस भोजपुरी गाने में नीलम गिरी हर बार की तरह इस बार भी अपने ट्रेडिशनल लुक में दीवाना बनाने में कामयाब रही हैं. पीले और लाल रंग की साड़ी नीलम गिरी के लुक में चार चांद लगा रहा है.
Featured Video Of The Day
PM Modi in Bageshwar Dham: 'नेत्र महाकुंभ में गरीब लोगों की मुफ्त में जांच हो रही है' | Chhatarpur