Bhojpuri Chhath Geet 2021: खुशबू तिवारी केटी का नया गाना 'मैं भी छठ करूंगी' ने मचाई धूम

खुशबू तिवारी केटी की मधुर आवाज में "मैं भी छठ करूंगी" भोजपुरी गाना जमकर धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bhojpuri Chhath Geet 2021: नया छठ गीत रिलीज
नई दिल्ली:

मशहूर भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी केटी की मधुर आवाज में जब भी कोई गीत आता है तो श्रोताओं के जेहन में एक अलग ही उमंग भर जाता है. इसी कड़ी में खुशबू तिवारी केटी मधुर आवाज में छठ गीत "मैं भी छठ करूंगी" म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस छठ गीत के वीडियो में सिंगर खुशबू तिवारी केटी के मधुर आवाज पर मनमोहक अदायगी करती हुई टैलेंटेड अदाका,रा सबा खान नजर आ रही हैं. गाने का सीक्वेंस यह है कि सबा खान पारंपरिक रीति-रिवाज निभाने वाली गृहणी के किरदार में दिख रही हैं. वे अपने पति से कह रही हैं कि मैं भी छठ करूंगी. वाकई इस छठ गीत का ऑडियो और वीडियो काफी मनमोहक है. जिसका फिल्मांकन रिच लोकेशन और भव्य पैमाने पर किया गया, जोकि वीडियो में दिख रहा है.

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत "मैं भी छठ करूंगी" के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर खुशबू तिवारी केटी हैं. अदाकारा सबा खान हैं. गीतकार यादव राज के लिखे गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार रौशन राज ने. वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं। डीओपी राजेश राठौर, रवि राठौर, एडिटर मीत जी, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं. इस छठ गीत का ऑल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास सुरक्षित है.

Featured Video Of The Day
India-France Deal: रफाल को लेकर भारत-फ्रांस के बीच हुआ समझौता, 26 Rafale M Fighter Planes खरीदे गए