कभी फ्लाइट अटेंडेंट बनना चाहती थीं भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार पूनम दुबे, फिर इस वजह से छोड़ी पढ़ाई

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और लुक्स के चलते लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस पूनम दुबे को भला कौन नहीं जानता, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि पूनम दुबे एक्ट्रेस नहीं बल्कि एयर होस्टेस बनना चाहती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फ्लाइट अटेंडेंट बनना चाहती थीं भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार पूनम दुबे
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा में जब भी किसी दमदार और ग्लैमरस एक्ट्रेस का जिक्र होता है तो उसमें पूनम दुबे का नाम जरूर लिया जाता है, जिन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से इस इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. पूनम दुबे ने कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है, इतना ही नहीं अपने डांस और लुक्स के चलते भी वो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूनम दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कैसे बनी, जबकि वो तो एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं, उन्हें तो एयर होस्टेस बना था, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा?

कभी एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही थी पूनम

8 फरवरी 1990 को इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में जन्मी पूनम दुबे ने इलाहाबाद से ही स्कूलिंग की, इसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस बनने के लिए 3 महीने का कोर्स भी किया. उनकी मां को एरोप्लेन से ट्रैवल करने में बहुत डर लगता है और उनकी मां ने ही पूनम को एयर होस्टेस बनने से मना किया था. इसके बाद पूनम ने मिस इलाहाबाद के लिए फॉर्म फिल किया और वह मिस इलाहाबाद भी बन गई.

Advertisement

मिस इलाहाबाद बनने के बाद भोजपुरी सिनेमा में ली एंट्री 

साल 2014 में पूनम दुबे ने जो जीता वही सिकंदर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2018 में भोजपुरी फिल्म रंगीला के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा जा चुका है, इतना ही नहीं 2018 में रंगदारी टैक्स फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला है. भोजपुरी इंडस्ट्री में पूनम दुबे और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है, उन्होंने अपनी पहली फिल्म खेसारी लाल यादव के साथ ही की थी. इसके बाद दोनों कई बार कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उनकी जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article