Bhojpuri Cinema: भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने शुरू किया 'किराना भंडार', फोटो हुईं वायरल

भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Bhojpuri Actress Chandni Singh) अपने डांस और एक्टिंग की वजह से अकसर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन अब खबर आई है कि उन्होंने किराना भंडार खोल लिया है!

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Bhojpuri Actress Chandni Singh)
नई दिल्ली:

भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Bhojpuri Actress Chandni Singh) अपने डांस और एक्टिंग की वजह से अकसर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन अब खबर आई है कि उन्होंने किराना भंडार खोल लिया है. बेशक आप इसे सुनकर चौंक सकते हैं. लेकिन यह रियल नहीं बल्कि रील लाइफ में हुआ है. भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandni Singh) ने गुजरात में अपनी नई फिल्म 'दीपक किराना भंडार' की शुटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में उनके नायक हैं सिंगर और एक्टर रितेश पांडे. इस फिल्म के निर्माता दीपक शाह हैं. फिल्म को धीरू यादव डायरेक्ट कर रहे हैं. 

इस फिल्म को लेकर भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) चांदनी सिंह (Chandni Singh) काफी उत्साहित हैं. चांदनी सिंह कहती हैं कि 'यह फिल्म हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ साथ रहस्य और रोमांच इसकी रीढ़ है जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे. जहां तक मुझे याद है यह पहली फिल्म होगी जो किसी किराना स्टोर को हाईलाईट करते हुए बन रही है.' निर्माता दीपक शाह की तारीफ करती हुए चांदनी सिंह कहती हैं, 'दीपक शाह जी की मैं दो फिल्मों की शूटिंग कर रही हूं 'दीपक किराना भंडार' के साथ साथ 'एमएलए दर्जी' की शूटिंग भी यहीं गुजरात में हो रही है. इन दोनों फिल्मों को धीरू यादव निर्देशित कर रहे हैं और दोनों फिल्मों में मेरे नायक रितेश पांडे हैं. 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War