भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के बर्थडे में निरहुआ, खेसारी और आम्रपाली दुबे ने खूब की मस्ती- देखें Video

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपना 35 वां जन्‍मदिन 5 जनवरी को बेहद सादगी से मनाया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पवन सिंह (Pawan Singh) के बर्थडे का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपना 35 वां जन्‍मदिन 5 जनवरी को बेहद सादगी से मनाया. पवन सिंह ने अपने बर्थडे पार्टी का आयोजन मुंबई के वीरा देसाई रोड स्थित सिशा लाउंज में किया था, जिसमें सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ (Nirahua), यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), सुपर स्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), निर्माता-वितरक निशांत उज्‍जवल, लोकप्रिय सिंगर-एक्‍टर गुंजन सिंह, म्‍यूजिक डायरेक्‍ट सह निर्देशक रजनीश मिश्रा समेत कई अन्‍य गणमान्‍य लोग शामिल हुए. पवन के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विद्युत जामवाल ने सबसे घातक हथियार 'उरूमी' का प्रयोग कर दिखाई ऐसी कला, वायरल हुआ Video

पवन सिंह (Pawan Singh को भोजपुरी सितारें हो या उनके फैंस सबों ने सोशल मीडिया पर उन्‍हें जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दी. इसके लिए उन्‍होंने सबका आभार जताया. बता दें कि आरा, बिहार में जन्‍मे पवन सिंह को दो इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्‍म अवॉर्डस के साथ कई प्रतिष्ठित सम्‍मान से सम्‍मानित किया जा चुका है. भोजपुरी इंडस्‍ट्री में पवन सिंह का सक्‍सेस का पर्याय माना जाता है. लॉलीपॉप गाने से चर्चा में आये पवन सिंह ने अब तक दर्जनों फिल्‍मों में अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवाया है. इनमें अधिकतर फिल्‍में एक्‍शन प्रधान रही हैं. इसलिए पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावर स्‍टार भी कहा जाता है.

नोरा फतेही का खुलासा, 'कास्टिंग डायरेक्टर ने घर बुलाकर कहा था इंडस्ट्री तुम जैसे लोगों से तंग हो गई है'

Advertisement

 पवन सिंह (Pawan Singh) अब तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं. वो भोजपुरी फिल्म सिनेमा के सभी हीरो और हीरोइन के साथ काम कर चुके हैं. पवन सिंह को बचपन से ही गानों में रूचि थी, उन्होने मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपना पहला भोजपुरी एलबम निकला था, जिसका नाम था 'ओढ़नियां वाली से' जो काफी हिट रहा था. उसके बाद उन्होंने कई भोजपुरी एलबम निकाले, लेकिन 2008 में रिलीज हुआ उनका गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' काफी हिट हुआ और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?