दुनिया भर में पॉपुलर हैं भोजपुरी के ये 5 सुपरस्टार, फैन फॉलोइंग में देते हैं 'खांस' को मात

भोजपुरी के कुछ सितारों की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है. आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ दिग्गजों से मिलवा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भोजपुरी के इन स्टार्स की फैन फॉलोइंग बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा है
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा आज केवल यूपी, बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में देखा और पसंद किया जाता है. इस इंडस्ट्री से जुड़े कई ऐसे सितारे हैं, जिन्हें दुनिया भर में लोग पहचानते हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. खास बात ये है कि भोजपुरी सिनेमा के ज्यादातर सितारे यूपी और बिहार के ग्रामीण अंचलों से आते है. जमीनी स्तर से उठकर इन सितारों ने आसमान की बुलंदी को छुआ है. आज हम भोजपुरी के ऐसे ही टॉप एक्टर्स के बारे में बात कर रहे हैं.  

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा जगत के सबसे फेमस और सबसे अमीर अभिनेता की लिस्ट में शीर्ष पर शामिल हैं. भोजपुरी सिनेमा को एक नई दिशा देने वाले मनोज के चाहने वाले देश ही नहीं विदेशों में भी हैं. वहीं कमाई की बात करें तो मनोज हर फिल्म के लिए 50 से 55 लाख की फीस लेते हैं. कई सालों तक गायक के तौर पर अपनी पहचान बनाने के बाद साल 2003 में मनोज तिवारी पहली बार फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसावाला' में लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म से उनकी पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई. इसके बाद मनोज ने 'दरोगा बाबू आई लव यू' और 'बंधन टूटे ना' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. मनोज तिवारी आज न केवल एक फेमस एक्टर बल्कि एक सफल राजनेता भी हैं.

रवि किशन

रवि किशन ने भोजपुरी के साथ ही हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. भोजपुरी में बड़ा नाम कमाने वाले रवि किशन बीजेपी की ओर से यूपी के गोरखपुर से सांसद भी हैं. रवि किशन स्टारर फिल्म 'जला देब दुनिया तोहरा प्यार में' का निर्माण एक अमेरिकन कंपनी ने किया था. फिल्म की स्क्रीनिंग कांस फिल्म फेस्टिवल में की गई थी. भोजपुरी फिल्मों में कमाल दिखा चुके रवि कुछ भोजपुरी शो भी होस्ट करते हैं. रियलिटी शो बिग-बॉस में नजर आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई.

दिनेश लाल यादव (निरहुआ)

Advertisement

सुपरहिट फिल्मों के एक्टर दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ ने काफी कम समय में भोजपुरी सिनेमा जगत में अपनी बड़ी पहचान कायम कर ली है. बिग बॉस में नजर आने के बाद हिंदी के दर्शकों के बीच भी उनकी पहचान बनी. 2003 में दिनेश लाल का एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे' रिलीज हुआ. इसके गाने बेहद पॉपुलर हुए. इसके बाद आई फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से दिनेश को बड़ी पहचान मिली. आज दिनेश लाल यादव एक फिल्म के लिए 35-40 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का ही जलवा है कि निरहुआ राजनीति में भी कदम रख चुके हैं.

खेसारी लाल यादव

Advertisement

खेसारी लाल यादव आज उन एक्टर्स में गिने जाते हैं, जिनके नाम से ही फिल्में चल जाती हैं और अच्छा कारोबार करती हैं. वहीं फिल्मों की संख्या के मामले में खेसारी लाल बॉलीवुड के खिलाड़ी, अक्षय कुमार से भी आगे हैं. साल 2017 में खेसारी की 6 फिल्में रिलीज हुई थीं. पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से खेसारी ने अपनी पहचान बनाई, इसके बाद उन्हें लगातार सफलता हासिल हुई, महज चंद सालों में उन्होंने 70 से अधिक फिल्मों में काम किया है. खेसारी लाल का गाना 'ठीक है' जमकर वायरल हुआ था, जो हर किसी की जुबां पर चढ़ गया था.

पवन सिंह

Advertisement

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पॉपुलैरिटी भी कुछ कम नहीं है. फिल्मों के साथ ही अपने निजी जीवन के लिए भी पवन चर्चा में रहते हैं. एक्ट्रेस अक्षरा के साथ भी उनका नाम कई बार जोड़ा जा चुका है. एक फिल्म के लिए पवन सिंह 30 से 35 लाख रुपए तक फीस लेते हैं. उनकी बॉडी को देख लोग उन्हें बॉलीवुड के दबंग स्टार, सलमान खान से कम्पेयर करते हैं.

Advertisement

ये भी देखें: दीपिका और रणवीर बेंगलुरु से लौटे, दोनों व्‍हाइट आउटफिट में आए नजर

Featured Video Of The Day
Income Tax Exemption Limit को लेकर PHDCCI के अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को दिए ये सुझाव | Budget