Bhojpuri Song: होली के हुड़दंग में दिखी देवर-भाभी की नोकझोंक, अंजना सिंह के सॉन्ग का यूट्यूब पर धमाल

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में होली का हुड़ंदग नजर आने लगा है. भोजपुरी फिल्म स्टार अंजना सिंह (Anjana Singh) और परवेश लाल यादव (Parvesh Lal Yadav) का होली सॉन्ग (Holi Song) रिलीज हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bhojpuri Video Song: अंजना सिंह और परवेश लाल यादव का होली का हुड़दंग
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
होली पर अंजना सिंह का धमाल
परवेश लाल यादव ने रिलीज किया सॉन्ग
खूब देखा जा रहा है भोजपुरी सॉन्ग
नई दिल्ली:

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में होली का हुड़ंदग नजर आने लगा है. भोजपुरी फिल्म स्टार अंजना सिंह (Anjana Singh) और परवेश लाल यादव (Parvesh Lal Yadav) का होली सॉन्ग (Holi Song) रिलीज हुआ है. इस भोजपुरी सॉन्ग के वीडियो (Bhojpuri Video Song) में जहां होली का हुड़दंग दिख रहा है, वहीं देवर-भाभी की मीठी नोकझोंक भी है. भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) और परवेश लाल यादव का यह सॉन्ग निरहुआ एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, और फैन्स को खूब पसंद भी आ रहा है. इस तरह इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'देवर जी ना मारी पिक्चारी (Devar Ji Na Maari Pichkari)' ने रिलीज होते ही सोशल यूट्यूब पर धूम मचा दी है. 

कपिल शर्मा के शो पर 'रामायण' के लक्ष्मण ने खोला राज, बोले- हनुमान जी पंजाबी थे!...देखें Video

Bhojpuri Video Song: आम्रपाली दुबे के नए गाने ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, Video हुआ वायरल

अंजना सिंह (Anjana Singh) और परवेश लाल यादव (Parvesh Lal Yadav) के भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song)'देवर जी ना मारी पिक्चारी (Devar Ji Na Maari Pichkari)' को अभी तक 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस भोजपुरी गाने को परवेश लाल यादव और खुशबू तिवारी ने गाया है. इस सॉन्ग का म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है जबकि लिरिक्स आलम दिलशाद ने दिए हैं. 

Advertisement

सलमान खान की फिल्म 'राधे' के साथ टकराव पर बोले अक्षय कुमार- पहली बार थोड़े ही टकरा रहा हूं...

Advertisement

हाल ही में भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना 3' के सॉन्ग 'लगा के वैसलीन' (Laga Ke Vaseline) रिलीज हुआ था. इस गाने में यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के शानदार ठमुके देखने को मिल और उनके साथ खेसारी लाल यादव भी नजर आए. यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब सुना जा रहा है. 

Advertisement

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- 'पाकिस्तान के हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ'