रत्नाकर कुमार की अपकमिंग फिल्म में आम्रपाली दुबे होंगी हीरोइन, इश्तियाक शेख बंटी करेंगे डायरेक्ट

भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी भोजपुरी जगत की म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ गए हैं. अब इश्तियाक शेख बंटी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी फिल्म को निर्देशित करेंगे. फिल्म में आम्रपाली दुबे हीरोइन होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रत्नाकर कुमार की अपकमिंग फिल्म में आम्रपाली दुबे होंगी हीरोइन
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी भोजपुरी जगत की म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ गए हैं. अब इश्तियाक शेख बंटी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी फिल्म को निर्देशित करेंगे. इस फिल्म का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले किया जाएगा. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वही फिल्म में उनकी पसंदीदा अभिनेत्री आम्रपाली दुबे नजर आएगी. इस बात की जानकारी खुद रत्नाकर कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा है, हमारी नई फिल्म के लिए निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी को साइन किया गया है, जिसकी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे व अन्य हैं. 

इस पोस्ट से रत्नाकर कुमार, इश्तियाक शेख बंटी और आम्रपाली दुबे के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि निर्माता द्वारा अब तक बनाई गई सभी फिल्में पारिवारिक व अच्छे कंटेंड की होती हैं, जो भोजपुरी दर्शकों के मन को हमेशा ही भाती हैं, वही बंटी और इश्तियाक की बहुत ही अच्छे दोस्त है.

दोनों ही पारिवारिक परिवेश की फिल्में करना पसंद करते हैं, जिसके फलस्वरूप अब ये तिकड़ी भोजपुरी सिनेमा जगत में तहलका माचने को तैयार है. निर्माता की सभी फिल्में मेगा बजट होती है। जिसमें देश से लेकर विदेश तक के लोकेशन देखने को मिलती है.
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Iran Protests: सुलग रहा ईरान, Trump-Khamenei आमने-सामने | Bharat Ki Baat Batata Hoon