Amrapali Dubey और Nirahua का भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) का धमाल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सबसे मशहूर जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) का एक सॉन्ग यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. दोनों इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) पर धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ  (Nirahua) के इस सॉन्ग का नाम 'बनबू लल्लू के लैला' (Banbu Lallu Ke Laila) है. दोनों की जोड़ी हमेशा की तरह फैन्स को खूब पसंद आ रही है.

Sapna Choudhary ने 'हवा कसूती से' हरियाणवी सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, फैन्स उड़ाने लगे नोट

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) के इस डांस वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक इसे 2 लाख 64 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कुछ दिन पहले ही इस वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. शादी के मौके पर इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) को शूट किया गया है. गाने में निरहुआ और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है.

'फुकरे' फिल्म के 'बॉबी' यानी ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) वैसे भी जब भी साथ आते है धमाल मच जाता है. अब तक दोनों साथ में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. आम्रपाली दोनों की अगली फिल्म का नाम 'घर परिवार' है. निरहुआ ने साल 2005 में लगातार 5 सुपरहिट फिल्में दी थीं. दिनेश लाल यादव बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. वहीं, आम्रपाली दुबे अपनी पढ़ाई के दौरान प्रारंभ में वह एक डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने करियर को अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया. उन्होंने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई. उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से प्रसिद्धि मिली.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC